Menu Close

धुळे में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन ‘द्वारा ‘गोवंश हत्या प्रतिबंध कानून’ की कार्यान्विति कठोरता से होनी की मांग

‘गोवंश हत्या प्रतिबंध कानून’ का प्रतिपालन कठोरता से होना चाहिए ! – डॉ. योगेश पाटिल

आंदोलन में सम्मिलित हिंदू धर्माभिमानी
आंदोलन में सम्मिलित हिंदू धर्माभिमानी

धुळे – गोहत्याएं होना लज्जास्पद है । इसके लिए सभी को संगठित होकर गोवंश हत्या प्रतिबंधक कानून का परिपालन कठोरता से हो, इसके लिए प्रयास करने चाहिए, योग वेदांत सेवा समिति के डॉ. योगेश पाटिल ने यहां यह प्रतिपादन किया । वे यहां आयोजित राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन में ऐसा बोल रहे थे । आंदोलन के पश्‍चात निवासी उपजिलाधिकारी श्री. तुकाराम हुळवले को ज्ञापन सौंपा गया ।

इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के श्री. विलास राजपूत, योग वेदांत सेवा समिति के डॉ. योगेश पाटिल, निर्माण कार्य संगठन के श्री. मनोज सूर्यवंशी, श्री. रवींद्र वाघमारे, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. पंकज बागुल उपस्थित थे । इस समय हिन्दुत्वनिष्ठों ने घोषणाएं भी कीं ।

श्री. विलास राजपूत ने कहा, गोमाता, गोचर्म एवं अस्थियों की बिक्री कर उससे आय प्राप्त करने की योजना निरस्त की जानी चाहिए, साथ ही हिन्दुआें के पैसों से अल्पसंख्यकों का किया जानेवाला तुष्टीकरण बंद होना चाहिए ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News