Menu Close

हिन्दुत्वनिष्ठोंके परिवाद के पश्चात मुसलमान संगठनद्वारा शिवजयंती के अवसर पर लगाया गया आपत्तिजनक डिजीटल फलक उतारा गया !

shivajiइचलकरंजी (जिला कोल्हापुर) : ८ मई को शिवजयंती के उपलक्ष्य नगर में अनेक स्थान पर लगाए गए डिजीटल फलक पर ‘समस्त जवाहर नगर मुस्लिम समाज’द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास संदर्भ में पूर्णतः असत्य एवं भ्रमित करनेवाली जानकारी देकर आपत्तिजनक फलक लगाए गए थे ।

यह बात हिन्दुत्वनिष्ठों के ध्यान में आने पर उन्होंने पुलिस थाने में परिवाद किया ।तदुपरांत पुलिसद्वारा संबंधित मुसलमान संगठन को यह आपत्तिजनक फलक निकालने के लिए कहने पर मुसलमान संगठनद्वारा इस फलक को हटा दिया गया है । (मुसलमान संगठनद्वारा आपत्तिजनक फलक लगाने पर इस विषय में परिवाद करनेवाले सभी हिन्दुत्वनिष्ठों का अभिनंदन । हिन्दुओ, यदि आपद्वारा संगठित होकर ऐसा संघर्ष किया गया, तो ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित होने में समय नहीं लगेगा । – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

रोशन ग्रुप के फलक पर प्रसृत की गई आपत्तिजनक जानकारी….

ichalkaranji-banner

शिवजयंती के उपलक्ष्य में नगर के हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंद्वारा नगर में कुल मिलाकर ६ सहस्र डिजीटल एवं साधे फलक लगाए गए हैं एवं समस्त जवाहर नगर मुस्लिम समाजद्वारा ‘रोशन ग्रुप’ नाम से एक भव्यदिव्य फलक लगाया गया था ।

इस फलक पर ‘शिवाजी राजा के निष्ठावान मुस्लिम सैनिक’ इस शीर्षक के नीचे मुस्लिम सरदार, सैनिक, सेनापति, लष्कर अधिकारी, स्वराज्य में ५७ प्रतिशत मुस्लिम सेना, शिवाजी महाराज के मुस्लिम गुरु मौनीबाबा एवं सुफी संत याकूतबाबा के नाम थे । साथ ही अन्य आपत्तिजनक जानकारी फलक पर दी गई थी । (षड्यंत्री, ‘समस्त जवाहर नगर मुस्लिम समाज’ । छत्रपति शिवाजी महाराज के संदर्भ में आपत्तिजनक जानकारी देकर यह फलक नगर में लगाने पर भी उस ओर प्रशासन एवं पुलिस का ध्यान क्यों नहीं गया ? यदि हिन्दुत्वनिष्ठों ने परिवाद नहीं किया होता, तो यह फलक वैसा ही लगा रहता था । इससे ध्यान में आता है कि, हिन्दुत्वनिष्ठों को प्रशासन एवं पुलिस पर निर्भर न रहते हुए स्थायी रूप से सतर्क रह कर कार्य करना पडेगा । – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

इस संदर्भ में शहर के ३ पुलिस थानों में विहिंप के कार्याध्यक्ष सर्वश्री बाल महाराज, विहिंप के विभागीय संगठक जवाहर छाबडा, बजरंग दल के सुजीत कांबळे तथा नगर प्रमुख बंडा जाधवद्वारा गुप्त वार्ता विभाग को इस फलकों की जानकारी दी गई । इन फलकों के माध्यम से छत्रपति शिवाजी महाराज के विषय में असत्यपूर्ण इतिहास बता कर वातावरण तनावग्रस्त करने का प्रयास किया जा रहा है । इसलिए उपरोक्त हिन्दुत्वनिष्ठों ने पुलिस को त्वरित फलक हटाने को कहा ।

श्री बाळ महाराज ने स्पष्ट किया कि, ‘फलक पर जिस किसी ने, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम हृदयसम्राट थे’ ऐसी जानकारी डाली है, उसे मेरे सामने लाएं मैं उन्हें सत्य इतिहास बताता हूं’ ।

पुलिसद्वारा संपूर्ण स्थिति का भान रख कर जवाहरनगर मुस्लिम समाज को आपत्तिजनक फलक निकालने के लिए कहा गया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News