Menu Close

हिन्दुत्वनिष्ठ लोगोंद्वारा विरोध के कारण नासिक के कपालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में नहीं प्रवेश कर पाई तृप्ति देसाई

विरोध करनेवाले जागृत तथा हिंदुत्वनिष्ठ नागरिकोंका अभिनंदन ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति

नासिक – स्थानीय हिन्दुआेंके कडे विरोध के कारण शुक्रवार को भूमाता ब्रिगेड की तृप्ति देसाई को नासिक के कपालेश्वर (शिव) मंदिर के गर्भगृह प्रवेश नहीं करने दिया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि, तृप्ति की सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था की गई थी।

गोदावरी नदी के तट पर स्थित कपालेश्‍वर मंदिर के गर्भगृह में पुजारियों के अलावा पुरुषों और महिलाओं दोनों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। तृप्ती देसाई ने शुक्रवार को कपालेश्वर मंदिर के कुछ ट्रस्टियों से भी मुलाकात की।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि, जब वह मंदिर पहुंची तो वहां एकत्रित हिन्दुआेंने उनका काफी विरोध किया। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर पूरी तरह से भक्तों से भरा था और उन्होंने तृप्ति द्वारा मंदिर के मुख्य क्षेत्र में प्रवेश करने की योजना का सख्त विरोध किया।

स्त्रोत : नर्इ दुनिया

Related News