Menu Close

इंदूर (तेलंगाना) में एक भव्य सभाद्वारा हिन्दुओं के मन में जगाया गया धर्मबंधुत्व !

कश्मीरी हिन्दुओं को उन्हें न्यायपूर्ण अधिकार दिलाने हेतु पूरे भारत के हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के प्रयासों में गति !

दीपप्रज्वलन करते हुए हिंदुत्वनिष्ठ : बाईं ओर से शिवसेना के श्री. अर्जुन यादव, शिवसेना के कर्नूल जिलाध्यक्ष श्री. प्रकाश रेड्डी, अधिवक्ता श्री. विष्णुशंकर जैन, श्री. रमेश शिंदे, अधिवक्ता श्री. गंगाधर गौड, श्री. टी.एन्. मुरारी, श्री. तपन घोष, गुरु सत्ता संघटन के श्री. रुद्र वर्मा, श्री. मुरली मनोहर शर्मा, श्री. अनिल धीर एवं श्री. गोपी किशन गौड
दीपप्रज्वलन करते हुए हिंदुत्वनिष्ठ : बाईं ओर से शिवसेना के श्री. अर्जुन यादव, शिवसेना के कर्नूल जिलाध्यक्ष श्री. प्रकाश रेड्डी, अधिवक्ता श्री. विष्णुशंकर जैन, श्री. रमेश शिंदे, अधिवक्ता श्री. गंगाधर गौड, श्री. टी.एन्. मुरारी, श्री. तपन घोष, गुरु सत्ता संघटन के श्री. रुद्र वर्मा, श्री. मुरली मनोहर शर्मा, श्री. अनिल धीर एवं श्री. गोपी किशन गौड

इंदूर (तेलंगाना) : वर्ष १९९० में विस्थापित हुए ४.५ लाख कश्मीरी पंडितों को उनके न्यायोचित अधिकार पुनः दिलाने के लिए तेलंगाना राज्य के इंदूर (निजामाबाद) में ३१ जुलाई को हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से एक भव्य सभा का आयोजन किया गया था।

शहर के साधूला जनार्दन वाटिका में हुई इस सभा में देश के अनेक राज्यों से उपस्थित हुए हिन्दुत्वनिष्ठ नेताओंद्वारा कश्मीरी पंडितों के अधिकारों के लिए एक ही समय संगठित आवाज उठाई गई।

सभा के समय बडी मात्रा में वर्षा होने पर भी इस सभा में ९०० से भी अधिक धर्माभिमानी हिन्दू उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News