Menu Close

इंदूर (तेलंगाना) की विशाल सभा में मान्यवरों ने अपने ओजस्वी विचारों के माध्यम से हिन्दुओं में चेतना जागृत की !

कश्मीरी हिन्दुओं को अपने न्यायपूर्ण अधिकार प्राप्त करवाने के लिए पूरे भारत में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के प्रयासों को गति !

सभा को संबोधित करते हुए टी.एन. मुरारी तथा व्यासपीठ पर उपस्थित मान्यवर

इंदूर (तेलंगाना) – केंद्रसरकार द्वारा विस्थापित कश्मीरी हिन्दुओं के विषय में त्वरित निर्णय लेने की मांग हेतु विस्थापित कश्मीरी हिन्दुओं की ओर से १९ जनवरी २०१७ को ‘चलो कश्मीर’ उपक्रम चलाया जाएगा । इस पार्श्वभूमि पर पूरे भारत के १६० हिन्दुत्वनिष्ठ एवं राष्ट्रनिष्ठ संगठनों के नेतृत्व में ‘एक भारत अभियान – कश्मीर की ओर’ राष्ट्रव्यापी जागृति उत्पन्न करनेवाले उपक्रम का आरंभ किया गया है । इसके अंतर्गत हिन्दुओं में जागृति उत्पन्न करने हेतु पूरे भारत में ८० सभाओं का आयोजन किया जाएगा । इनमें इंदूर की सभा पांचवीं सभा थी । सभा के अवसर पर भीषण वर्षा होते हुए भी इस सभा में ९०० धर्माभिमानी हिन्दू उपस्थित थे । इस सभा में मान्यवरों ने आगे दिए विचार व्यक्त किए ।

सभाको उपस्थित धर्माभिमानी हिंदू

सभा में उपस्थित धर्माभिमानी हिन्दुओं को कैसे मारा जा सकता है, यही कश्मीर के धर्मांधों की मानसिकता है ! – राहुल राजधान, दक्षिण भारत प्रमुख, पनून कश्मीर

कश्मीरी हिन्दुओं की समस्या केवल कश्मीर तक सीमित नहीं, अपितु यह प्रत्येक स्थान की समस्या है । कश्मीर में मैं कश्मीरी हूं, ऐसा कहना असंभव है । वहां की राज्यसरकार के पास कश्मीरी हिन्दुओं के विषय में जानकारी देनेवाले सभी कागद-पत्र् उपलब्ध हैं । तब भी शासन हमसे कश्मीरी होने का प्रमाण मांगता है । वहां धर्मांध अपने मन से सबकुछ उलट-पलट कर रख देते हैं । हिन्दुओं के पलायन होने की यह प्रथम पारी नहीं है, बल्कि प्रत्येक शतक में ऐसा होता रहा है । कश्मीर में धर्मांधों का एक ही कहना है कि एक तो धर्मपरिवर्तन कर मुसलमान बनें अथवा कश्मीर को छोड कर चलते बनें ! कश्मीर में कोई विकास करना असंभव है । वहां केवल लोगों को मारना कैसे संभव है, इस विषय में प्रगति की जा रही है ।

हज यात्रा के लिए दिया जानेवाला अनुदान बंद करें ! – टी.एन. मुरारी, प्रदेशाध्यक्ष, तेलंगाना एवं आंध्रप्रदेश, शिवसेना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा को चाहिए कि वे मुसलमानों को हज यात्रा के लिए दिया जानेवाला अनुदान बंद करें । यदि कश्मीर की समस्या पर पुलिस द्वारा पूर्व में ही कठोर कार्यवाही की गई होती, तो आज हमें इंदूर में ऐसी सभा का आयोजन करने की आवश्यकता नहीं होती ।

‘चलो कश्मीर’ उपक्रम में एक हिन्दू को अपने साथ १० हिन्दू लेकर आना है – तपन घोष, संस्थापक अध्यक्ष, हिन्दू संहति, बंगाल

कश्मीर का विषय तेलंगाना में लाने हेतु मैं मी शिवसेना एवं हिन्दू जनजागृति समिति के आभार मानता हूं । यदि हम कश्मीर को नहीं बचा सके, तो केरल, बंगाल एवं तेलंगाना इन राज्यों को भी नहीं बचा पाएंगे । कश्मीर के नाम पर इस्लाम को प्रोत्साहन दिया जा रहा है । यह षड्यंत्र हमें सबके सामने लाना है । चलो कश्मीर उपक्रम में एक हिन्दू को अपने साथ १० हिन्दू लेकर आना है !

हमें कश्मीर की भयानक परिस्थिति को लोगों तक पहुंचाना है ! – मुरली मनोहर शर्मा, हिन्दू रक्षा मंच, ओडिशा

आतंकवादी अपने सैनिकों को गोली मारते हैं एवं अपनी सरकार उन्हें जीवित नियंत्रण में लेने को कहती है । काश्मीर की भयावह परिस्थिति हमें लोगों तक पहुंचानी है ।

२६ जनवरी को श्रीनगर के लाल चौक पर भारत का राष्ट्रध्वज फहरेगा ! – रमेश शिंदे, राष्ट्रीय प्रववता, हिन्दू जनजागृति समिति

आज हम सभी हिन्दू कश्मीरी हिन्दुओं को आश्‍वासन देंगे कि १९ जनवरी २०१७ को हम काश्मीर जाएंगे एवं २६ जनवरी को श्रीनगर के लाल चौक पर भारत का राष्ट्रध्वज फहराएंगे !

इस अवसर पर ओडिशा के हिन्दू रक्षा मंच के श्री. अनिल धीर तथा लखनऊ हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस हिन्दुुत्वनिष्ठ संगठन के अधिवक्ता श्री. विष्णुशंकर जैन द्वारा उपस्थित हिन्दुओं को चलो कश्मीर राष्ट्रव्यापी उपक्रम में सम्मिलित होने का आवाहन किया गया ।

क्षणिकाएं

१. इस अवसर पर श्री. मुरारी ने, राहुलजी (श्री. राहुल राजधान) आप आगे बढो, हम आपके साथ हैं !, यह घोषणा सबसे करवा ली ।

२. व्यासपीठ पर अधिवक्ता श्री. गंगाधर गौड एवं शिवसेना के इंदूर जिलाध्यक्ष श्री. गोपी किशन गौड भी उपस्थित थे ।

३. सभा में उपस्थित धर्माभिमानी हिन्दुओं को विस्थापित कश्मीरी हिन्दुओं की दु:स्थिति की दिक्श्राव्यचक्रिका दर्शाई गई ।

४. सभा को ‘सिक्स’ स्थानीय समाचारवाहिनी द्वारा प्रसारित किया गया

निजाम को केवल ५ दिनों में पराजित करनेवाले भारतीय सैन्य के पराक्रम को ध्यान में रखें ! – श्री. रमेश शिंदे

इंदूर नगर का प्रचलित नाम निजामाबाद है । इस पर बोलते हुए रमेश शिंदे ने कहा कि निजामाबाद में पूर्व में २ लाख २२ सहस्र रजाकार एवं निजाम रहते थे । सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारतीय सैन्य को भेज कर केवल ५ दिनों में निजाम को पराजित किया । (निजाम को हजाम कर दिया ।, ऐसी कहावत प्रचलित है ।) इसलिए इस नगर का नाम निजामाबाद के स्थान पर हजामाबाद होना चाहिए ! (भारतीय सैन्य का पराक्रम एवं एक निजाम की धूलधानी को स्मरण में रखने हेतु श्री. शिंदे ने उपरोधिकता (???) से यह वक्तव्य दिया ।)

एक हिन्दू धर्माभिमानी द्वारा उस्फूर्त रूप से हिन्दू जनजागृति समिति की प्रशंसा !

सभा में उपस्थित एक हिन्दू धर्माभिमानी ने हिन्दू जनजागृति समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि समिति से हमने प्रत्येक कार्य व्यवस्थित कैसे करें यह सीखा । आप (समिति के कार्यकर्ता) प्रत्येक कृत्य उचित पद्धति से करते हो !

Related News