हासन (कर्नाटक) में ‘हिन्दू संघटन मेला’
हासन (कर्नाटक) : विरोधकों की ओर से सनातन पर मिथ्या आरोप लगा कर उसके ‘राष्ट्ररक्षा एवं धर्मजागृति’ के कार्य को दबाने का प्रयास चल रहा है; परंतु इस से सनातन का कार्य और बढेगा !
कर्नाटक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता एवं हिन्दू विधिज्ञ परिषद के सदस्य अधिवक्ता श्री. अमृतेश एन.पी. ने ऐसे उद्गार कहे। गुरुपौर्णिमा के उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से कर्नाटक के हासन में आयोजित हिन्दू संगठन मेले में वे बोल रहे थे।
इस मेले को हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. मोहन गौडा एवं रणरागिणी शाखा की श्रीमती सुमा मंजेशद्वारा संबोधित किया गया। मेले में २७५ से अधिक धर्माभिमानी उपस्थित थे।
अंधश्रद्धा विरोधी विधेयक के पीछे हिन्दू धर्म विरोधकों का हाथ ! – श्री. मोहन गौडा
कर्नाटक राज्य सरकार हिन्दू परंपरा, संस्कृति तथा धार्मिक विधियों पर आंच लाकर उसे कानूनद्वारा नष्ट करना चाहती है। यह विधेयक सम्मत करने के षड्यंत्र मे कुछ बुद्धिवादी, धर्मनिरपेक्ष एवं हिन्दूद्वेषियों का हाथ है।
स्त्री शक्ति संघ की श्रीमती विमला की, १०० से भी अधिक महिला कार्यकर्तीयों समेत हिन्दूसंगठन मेले में उपस्थिति रही। उन्होंने कार्यक्रम के लिए आर्थिक सहायता भी की।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात