Menu Close

हिंदु जनजागृति समिति एवं सनातन संस्थाका प्रत्येक कार्य प्रशंसनीय ! – नंदलालजी खत्री

अधिक भाद्रपद कृष्ण १४, कलियुग वर्ष ५११४

  दीपप्रज्वलन करते हुए मध्यमें विश्वजागृति मिशनके अध्यक्ष
श्री. नंदलालजी खत्री, उनकी बाई ओर श्री. किरण दुसे, तथा  दाई ओर श्री. गिरीष कोमेरवार (छायाचित्रमें)
     अमरावती (महाराष्ट्र), १४ सितंबर (वृत्तसंस्था) – यहांके वनिता समाज सभागृहमें समिति एवं सनातन संस्थाद्वारा संयुक्तरूपसे सात्त्विक गणेशमूर्ति एवं क्रांतिकारियोंकी प्रदर्शनीका आयोजन किया गया है । इस प्रदर्शनीके उद्घाटन समारोहमें बोलते समय विश्वजागृति मिशनके अध्यक्ष श्री. नंदलालजी खत्रीने उद्गार व्यक्त किए कि हिंदु जनजागृति समिति तथा सनातन संस्थाका प्रत्येक कार्य प्रशंसनीय है एवं इनके कार्यको मेरी शुभकामनाएं हैं । सनातन संस्था एवं हिंदु जनजागृति समितिद्वारा भक्तोंके लिए लगाई गई सात्त्विक गणेशमूर्तियोंकी प्रदर्शनी उत्तम है । साथ ही युवकोंपर योग्य संस्कार होने हेतु लगाई गई क्रांतिकारियोंकी प्रदर्शनीके कारण युवकोंको योग्य दिशा मिलेगी । १४ से १९ सितंबरतक दिन ९ बजेसे रात्रि ९ बजेके मध्य प्रदर्शनी देखी जा सकती है  ।

सनातन संस्थाके श्री. गिरीश कोमेरवारद्वारा गणेशोत्सव सात्त्विक पद्धतिसे मनाने हेतु आदर्श एवं सात्त्विक गणेशमूर्तिका महत्त्व एवं सनातनके मार्गदर्शनमें सिद्ध की गई खडिया मिट्टीकी  विशेषताएं बताई गई । समितिके श्री. किरण दुसेने कहा कि हिंदू युवक-युवतियोंको राष्ट्र एवं धर्मकी कठिन स्थिति ज्ञात हो  तथा उनमें राष्ट्र तथा धर्मके प्रति अभिमान उत्पन्न होकर कार्य करने हेतु योग्य दिशा मिले इस उद्देश्यसे क्रांतिकारियोंकी जानकारी देनेके लिए प्रदर्शनी लगाई गई है । इस उद्घाटन समारोहमें ३० धर्माभिमानी उपस्थित थे ।

Related News