Menu Close

आजतक इन साम्यवादियों ने २५ लक्ष २० सहस्त्र हिंदुत्वनिष्ठों की हत्याएं करवाई – अधिवक्ता श्री. विवेक सिंह, कर्नाटक उच्च न्यायालय

बेंगलुरू (कर्नाटक) में ‘हिन्दुसंगठन मेला’

बाईं ओर से कु. भव्या गौडा, श्री. रमेश शर्मा गुरुजी, अधिवक्ता श्री. विवेक सिंह तथा श्री. मोहन गौडा
बाईं ओर से कु. भव्या गौडा, श्री. रमेश शर्मा गुरुजी, अधिवक्ता श्री. विवेक सिंह तथा श्री. मोहन गौडा

बेंगलुरू (कर्नाटक) : हाल ही में यहां के द्वारका परिषद सभागृह में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा ‘हिन्दुसंगठन मेला’ संपन्न हुआ।

इस मेले में, कर्नाटक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री. विवेक सिंह ने संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने ऐसा प्रतिपादित किया कि, ‘साम्यवादियोंद्वारा धर्म पर किया गया आक्रमण धर्मशक्ति के कारण रोकना संभव हुआ। साम्यवादी तत्त्वप्रणाली के कारण हिन्दु धर्म को अत्यंत हानी हुई है। साम्यवादियों ने आजतक २५ लक्ष २० सहस्र हिंदुत्वनिष्ठों की हत्याएं करवाई !’

धर्मरक्षण करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है ! – ज्योतिषी श्री. रमेश शर्मा गुरुजी

हमारे धर्मग्रंथों में यह बताया है कि, विद्या यह धन अन्य धनों की अपेक्षा श्रेष्ठ है; किंतु हम इस नई पिढी को क्या सीखा रहे हैं ?

अपनी ‘संस्कृति एवं परंपरा सीखानेवाली’ पाठशालाओं को छोडकर हम उन्हें ‘पाश्चात्त्य संस्कृति सीखानेवाली’ पाठशालाओं में भेजते हैं। धर्म पर आपत्ति आने के पश्चात उसके विरोध में केवल हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन ही सड़क पर उतरते हैं; किंतु साधारण लोग उससे दूर ही रहते हैं ! वर्तमान में, ‘धर्मरक्षा’ करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है।

संगठित होकर समाज में स्थित भ्रष्टाचार के विरोध में प्रतिकार करें ! – श्री. मोहन गौडा

वर्तमान में धर्मपरिवर्तन, गोहत्या, अल्पसंख्यंकों की चापलूसी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद जैसी अनेक समस्या देश को सता रही हैं। इन समस्याओं पर उपाय निकालने हेतु ‘हिन्दु राष्ट्र’ की स्थापना करना आवश्यक है।

इस अवसर पर उपस्थित हिन्दु धर्माभिमानियों को रणरागिणी शाखा की कु. भव्या गौडा ने भी संबोधित किया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *