Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान !

महाराष्ट्र में अनेक स्थान पर हिन्दू जनजागृति समिति, अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन तथा राष्ट्राभिमानियोंद्वारा विद्द्यालय, पुलिस एवं प्रशासन को प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज प्रयुक्त न हो तथा राष्ट्रध्वज पांव तले न आएं इस हेतु ज्ञापन दिया गया । इस संदर्भ में विस्तृत वृत्तांत यहां प्रस्तुत कर रहे हैं . . .

कोल्हापुर

कोल्हापुर के निवासी उपजिलधिकारी को ज्ञापन !

कोल्हापुर : प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज प्रयुक्त न करने तथा राष्ट्रध्वज पांव के नीचे कुचले न जाने इस हेतु ज्ञापन यहां के निवासी उपजिलाधिकारी श्री. शंकर बर्गे को ५ अगस्त को दिया गया । इस अवसर पर शिवसेना के उपजिलाप्रमुख सर्वश्री संभाजी भोकरे, करवीर तालुका प्रमुख राजू यादव, श्री शिवप्रतिष्ठान के राहुल नागटिळक, बजरंग दल के सुधाकर परमणी, वंदे मातरम् युथ ऑर्गनायझेशन के अवधूत भाट्ये, युवा सेना के भाऊ चौगुले, हिंदु एकता आंदोलन के शिवाजीराव ससे, आशिष लोखंडे, शिवसेना भुदरगड तालुका प्रमुख प्रकाश पाटील, संजय गांधी निराधार योजना के अध्यक्ष धनराज घाडगे साथ ही सनातन संस्था के साधक, हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता एवं अन्य अनेक धर्माभिमानी उपस्थित थे । समिति की ओर से कोल्हापुर में प्रशासन, विद्यालय एवं महाविद्यालय ऐसे १४ स्थान पर ज्ञापन दिया गया ।

राष्ट्रध्वज का सम्मान करने हेतु ३ विद्यालयों के मुख्याध्यापक को ज्ञापन प्रस्तुत !

केर्ले : स्वतंत्रता दिवस पर प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज प्रयुक्त न करने तथा पांव के नीचे कुचले न जाने हेतु इस ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ इस अभियान के अंतर्गत यहां के धर्मशिक्षा वर्ग के धर्माभिमानियों ने श्री हनुमान हाइस्कूल के मुख्याध्यापक श्री. प्रदीप गायकवाड, कुमार विद्या मंदिर के मुख्याध्यापक श्री. गोसावी एवं कला विद्यामंदिर के मुख्याध्यापक इन्हें ८ अगस्त को हिन्दू जनजागृति समिति एवं श्री चंद्रकांत मारुति पाटिल दादा कला क्रीडा शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक युवा मंच की ओर से ज्ञापन दिया गया ।

श्री हनुमान हायस्कूल के मुख्याध्यापक ज्ञापन स्वीकारते हुए
श्री हनुमान हायस्कूल के मुख्याध्यापक ज्ञापन स्वीकारते हुए

इस अवसर पर हनुमान हायस्कूल के मुख्याध्यापक श्री. प्रदीप गायकवाड ने कहा कि, यह उपक्रम अच्छा है ! विद्यालय के लाभ के लिए ऐसे उपक्रम चलाना आवश्यक है । हम छात्रों को प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज प्रयुक्त न करने के विषय में बताते हैं ।

पुलिस एवं प्रशासनद्वारा प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों का विक्रय एवं क्रय करनेवालों पर कार्रवाई करने का आश्वासन

मलकापुर : राष्ट्रध्वज का अपमान रोकने हेतु समितिद्वारा यहां के तहसीलदार श्री. चंद्रशेखर सानप एवं पुलिस निरीक्षक श्री. अनिल गाडे को इस संदर्भ में ज्ञापन दिया गया ।

पुलिस निरीक्षक श्री. अनिल गाडे को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए राष्ट्राभिमानी
पुलिस निरीक्षक श्री. अनिल गाडे को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए राष्ट्राभिमानी

तहसीलदार श्री. चंद्रशेखर सानप एवं पुलिस निरीक्षक श्री. अनिल गाडे ने आश्वासन देते हुए कहा कि, स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज प्रयुक्त एवं क्रय करनेवालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता एवं सनातन संस्था की साधिकाएं उपस्थित थीं ।

शाहूवाडी हायस्कूल के मुख्याध्यापक श्री. ओवुळकरद्वारा विद्यालय के २५० छात्राओं को धर्मशिक्षा मिलने हेतु, ‘धर्मशिक्षा की आवश्यकता’ इस विषय पर व्याख्यान आयोजित करने की मांग की ।

पुणे

विविध प्रशासकीय अधिकारियों को ज्ञापन

पुणे : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पुणे जिलाधिकारी, पुणे पुलिस आयुक्त, पिंपरी-चिंचवड पुलिस परिमंडल-३ के पुलिस उपायुक्त तथा पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका के आयुक्त को ‘राष्ट्रध्वज का अनादर न हों’ इस हेतू मुंबई उच्च न्यायालय के आदेशानुसार कार्रवाई करने के संदर्भ में ज्ञापन दिया गया ।

यहां के पुणे पुलिस आयुक्त की ओर से विशेष शाखा के पुलिस आयुक्त श्री. गणेश शिंदे ने ज्ञापन स्वीकार किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, इस वर्ष राष्ट्रध्वज का सम्मान करने हेतु निश्चित रूप से कार्यवाही करेंगे तथा इस संदर्भ में सभी पुलिस थानों में सूचनाएं भी दी जाएगी । इस अवसर पर समिति के सर्वश्री कृष्णाजी पाटिल एवं शशांक सोनवणे उपस्थित थे ।

उपजिलाधिकारी श्री. राजेंद्र मुठे को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कार्यकर्ता
उपजिलाधिकारी श्री. राजेंद्र मुठे को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कार्यकर्ता

पुणे जिलाधिकारी की ओर से निवासी उपजिलाधिकारी श्री. राजेंद्र मुठे ने ज्ञापन का स्वीकार किया । उस समय पुरंदर तहसील किसान संगठन के अध्यक्ष श्री. दिलीप विट्ठल गिरमे, पुरंदर तहसील के युवा कांग्रेस के श्री. सचिन जाधव, समिति के श्री. कृष्णाजी पाटिल एवं अन्य राष्ट्रप्रेमी उपस्थित थे ।

पालघर

बोईसर के राष्ट्रप्रेमियोंद्वारा पालघर जिलाधिकारी को ज्ञापन

पालघर : ‘स्वतंत्रता संग्राम’ में शिरीषकुमार ने अपनी छाती पर गोली झेली; परंतु ‘राष्ट्रध्वज’ हाथ से नीचे नहीं गिरने दिया ! स्वतंत्र भारत में कागज एवं प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज उसी शाम एवं अगले दिन सर्वत्र बिखरे पड़े दिखाई देते हैं । इस प्रकार से होनेवाला ‘राष्ट्रध्वज का विडंबन’ रोकने हेतु बोईसर के राष्ट्रप्रेमियोंद्वारा ११ अगस्त को पालघर के जिलाधिकारी श्री. अभिजीत बांगर को ज्ञापन प्रस्तुत कर राष्ट्रध्वज का हो रहा अपमान रोकने का आवाहन किया गया । ज्ञापन प्रस्तुत करते समय श्री. नाईकगुरुजी तथा श्रीमती मालती सोनार उपस्थित थीं ।

धुलिया

धुलिया के जिलाधिकारी को ज्ञापन उपजिलाधिकारीद्वारा सक्रिय प्रतिसाद

जिलाधिकारी श्री. अण्णासाहेब मिसाळ को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कार्यकर्ता
जिलाधिकारी श्री. अण्णासाहेब मिसाळ को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कार्यकर्ता

यहां के जिलाधिकारी श्री. अण्णासाहेब मिसाळ को ज्ञापन दिया गया । इस समय स्वदेशी जागरण मंच के श्री. विलास राजपूत, भाजप के श्री. प्रतीक गीते एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. पंकज बागुल उपस्थित थे । तदुपरांत उपजिलाधिकारी श्री. तुकाराम हुळवले ने भी ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ इस संदर्भ में समितिद्वारा प्रसारित वीडियो देख कर समिति के अभियान की प्रशंसा की तथा कहा कि, कृति समिति में हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं को सम्मिलित कर नियोजन करना संभव होगा । उन्होंने केबल चालकों की बैठक आयोजित कर उन्हें इस वीडियो को दिखाने का नियोजन किया ।

रायगढ

व्यापक स्तर पर प्रबोधन

पनवेल : रायगढ जिले में ४० विद्यालय, २ महाविद्यालय एवं ३ तहसिलदारों को ज्ञापन दिया गया । १८ विद्यालयों के छात्रों का भी राष्ट्रध्वज का सम्मान करने हेतु प्रबोधन किया गया । कामोठे की रयत शिक्षण संस्था के विद्यालय में; अध्यापकों ने, छात्रों को ‘स्वतंत्रता दिवस’ एवं अन्य ऐसे मनाए जानेवाले दिवस पर होनेवाले कार्यक्रमों की जानकारी देने तो, उलवा (ता. उरण) विद्यालय में छात्रों को नैतिक मुल्यों की शिक्षा देने हेतु समिति को आमंत्रित किया गया ।

२ विद्यालय के मुख्याध्यापकों ने छात्रों को ‘राष्ट्र एवं धर्म’ का ज्ञान मिलने के उद्देश्य से ‘साप्ताहिक सनातन प्रभात’ आरंभ किया ।

क्षणिका : इस अभियान में रायगढ जिले के ८ धर्माभिमानी सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए ।

सिद्धेवाडी (जिला सांगली) में मुख्याध्यापक को ज्ञापन देते हुए कार्यकर्ता
सिद्धेवाडी (जिला सांगली) में मुख्याध्यापक को ज्ञापन देते हुए कार्यकर्ता
मंगळवेढा (जिला सोलापुर) में सहायक तहसिलदार को ज्ञापन देते हुए राष्ट्रप्रेमी
मंगळवेढा (जिला सोलापुर) में सहायक तहसिलदार को ज्ञापन देते हुए राष्ट्रप्रेमी

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News