Menu Close

हिंदु जनजागृति समितिके द्वारा मुंबईके महापौरको निवेदन

अधिक भाद्रपद कृष्ण १३, कलियुग वर्ष ५११४ 

     नई मुंबई, १३ (संवादाता) – गणेशोत्सवके दौरान गैरप्रकार रोकनेके लिए और हिंदु जनजागृति समितिके संकेतस्थलसे प्रतिबंध उठानेके लिए हिंदु जनजागृति समितिके द्वारा मुंबईके महापौर सागर नाईकको निवेदन दिया गया ।  इस समय हिंदु जनजागृति समितिके श्री रमेश सनिल, श्री. सागर चोपदार, श्री. विनायक देशपांडे,शिवसेना शाकाप्रमुख श्री. गुलाबकुमार और धर्माभिमानी श्री. प्रवीण रायकर उपस्थित थे ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात 

Related News