Menu Close

हिंदू जनजागृति समितिद्वारा आदर्श गणेशोत्सवका विषय उपस्थित !

शुद्ध भाद्रपद शुद्ध २, कलियुग वर्ष ५११४

निपाणीमें (कर्नाटक) शांतता समितिकी बैठक

     निपाणी (जनपद बेलगाव, कर्नाटक), १६ सितंबर (संवाददाता.) – यहांके अक्कमहादेवी कल्याण मंडपमें पुलिसद्वारा शांतता समितिकी बैठकका आयोजन किया गया । इस अवसरपर हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे ‘आदर्श गणेशोत्सव किस प्रकार मनाया जाएं’ इस विषयमें श्री. अनिल बुडकेजीद्वारा बताया गया । गणेशोत्सवमें कौनसे गैरप्रकार होते हैं एवं उन्हें रोकनेके लिए प्रयास करनेसे सभीपर गणेशजीकी कृपा किस प्रकार होगी, इस विषयमें उन्होंने बताया । गणेशोत्सव मंडल ‘डॉल्बी’ उपयोगमें न लाए, ऐसा आवाहन मंडल पुलिस निरीक्षक श्री. करुणाकर शेट्टीने किया । संभाजीनगर गणेशोत्सव मंडलके श्री. सचिन लोकरे, समता मंडलके श्री. योगेश चौगुलेने संतोषपूर्वक सहमति दर्शाई । इस अवसरपर अनेक मान्यवर एवं मंडलके कार्यकर्ताओंकी उपस्थिती थी ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *