हिन्दू जनजागृति समिति का धर्मप्रसार कार्य
उद्योगपतियों के लिए जनसंपर्क की सेवा का अर्थ है, भगवान श्रीकृष्णद्वारा प्रदान किया गया धर्मप्रसार का स्वर्णिम अवसर ! – श्री. मनोज खाडये, हिन्दू जनजागृति समिति
सोलापुर : उद्योगपतियोंके उद्योग के कारण अनेक जनसंपर्क होते हैं। यह जनसंपर्क अर्थात श्रीकृष्णजीद्वारा प्रभावशाली धर्मप्रसार हेतु प्रदान किया गया स्वर्णिम अवसर है !
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर धर्मकार्य के लिए कटिबद्ध होने का निश्चय करना चाहिए।
हिन्दू जनजागृति समिति के पश्चिम महाराष्ट्र समन्वयक श्री. मनोज खाडये ने सोलापुर के महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल परिसर में आयोजित उद्योगपतियोंकी बैठक में ऐसा आवाहन किया। बैठक में औद्योगिक परिसर के २६ उद्योगपति सम्मिलित हुए थे। यहां के प्रसिद्ध उद्योगपति श्री. रवि ल. यन्नम के तत्त्वावधान में इस बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में श्री. खाडये ने राष्ट्र एवं धर्म की वर्तमान स्थिति के विषय में विस्तृत विवेचन कर उसके कारण एवं उसके लिए समाधान-योजना, साथ ही दैनिक सनातन प्रभात का महत्त्व इस विषय में जानकारी दी।
उपस्थित उद्योगपतियोंमें से ७ लोगों ने सनातन प्रभात के वार्षिक सदस्य बननेकी तैयारी दर्शाई और दूसरे दिन सदस्य बनाने हेतु संपर्क करने के लिए कहा। उपस्थित सभी उद्योगपतियोंने जनसंपर्क के माध्यम से धर्मप्रसार के लिए सक्रिय होने का निश्चय किया, साथ ही भविष्य में केवल उद्योगपतियों के लिए एक सम्मेलन का आयोजन करना निश्चित किया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात