Menu Close

टिटेवाडीका (जनपद पुणेका) रामेश्वर गणेशोत्सव मंडल

शुद्ध भाद्रपद शुद्ध ११, कलियुग वर्ष ५११४

आदर्श गणेशोत्सव !

     भोर (जनपद पुणे, महाराष्ट्र), २५ सितंबर (समाचार संस्था) – भोर तालुकामें स्थित टिटेवाडीमें रामेश्वर मंडलने गणेशोत्सवमें समाजप्रबोधनका उपक्रम चलाते हुए आदर्श गणेशोत्सव मनानेकी परंपरा इस वर्ष भी बनाए रखी । मंडलकी ओरसे इस वर्ष ग्रामस्वच्छता अभियान, पनघट स्वच्छता अभियान, ग्रामवासियोंकी निःशुल्क आरोग्य जांच, अथर्वशीर्ष पठन, लोकगीतोंके माध्यमसे समाजप्रबोधन इत्यादि विविध उपक्रम चलाए जा रहे हैं ।

     गत ५ वर्षोंसे मंडलको भोर तालुकामें आदर्श गणेशोत्सव पुरस्कार मिल रहा है । मंडलका यह २७ वां वर्ष है । शोभायात्रामें गुलाल न उडाना मंडलकी एक और विशेषता है । इस गणेशोत्सवमें हिंदी चलचित्रके गीत नहीं लगाए जाते । मंडलके अध्यक्ष श्री. राजेंद्र केळकरजीने कहा कि हमारा उद्देश्य युवा पीढीके समक्ष एक आदर्श निर्माण करना एवं उसे योग्य दिशा देना ही है ।

बुलंद शाहू सम्राट श्री गणेशोत्सव मित्र मंडलद्वारा क्रांतिकारकोंका प्रदर्शन !

सांगली (महाराष्ट्र), २५ सितंबर, (समाचार संस्था)- खणभागके बुलंद शाहू सम्राट श्रीगणेशोत्सव मित्र मंडलद्वारा हिंदू जनजागृति समितिद्वारा सिद्ध क्रांतिकारकोंकी ‘फ्लेक्स’ प्रदर्शनी प्रखर राष्ट्रप्रेमी श्री. अभिजीत शिंदेजीके नेतृत्वमें लगाई गई । श्री. प्रवीण पवार इस मंडलके अध्यक्ष हैं ।

बुलंद शाहू सम्राट मंडलकी विशेषताएं-

१. प्रतिवर्ष शाडू मिट्टीकी मूर्ति

२. सात्त्विक एवं भक्ति-गीत लगाए जाते हैं ।

 

     ‘२१ मोदक श्री गणेशोत्सव मंडल’ का आदर्श उत्सव मिरज-यहांके गुरुवार पेठमें ‘२१ मोदक श्री गणेशोत्सव मंडल’द्वारा आदर्श श्री गणेशोत्सव मनाया जाता है । मंडलमें नियमित रूपसे श्री गणेशजीका नामजप एवं सामूहिक अथर्वशीर्ष पठन किया जाता है । मूर्तिविसर्जन शोभायात्रा आदर्श होती है । श्रीमती शुभांगी तोडकर, श्रीमती मेघा चौगुले, श्रीमती स्वाती फुटाणे, श्रीमती संगिता दोडवाडके साथ अन्य कार्यकर्ता भी इसमें सम्मिलित होते हैं । सनातनकी साधिकाओंद्वारा मंडलके कार्यकर्ताओंका प्रबोधन करनेके पश्चात उनमें सराहनीय परिवर्तन हुए ।

Related News