Menu Close

‘एक भारत अभियान – कश्मीर की ओर’ : नालासोपारा एवं जोगेश्‍वरी की बैठकों में धर्माभिमानियोंद्वारा स्वयंस्फूर्त प्रत्युत्तर !

‘एक भारत अभियान – कश्मीर की ओर’

जोगेश्‍वरी के इच्छापूर्ती गणेश मंदिर में संपन्न हुई बैठक में सहभागी धर्माभिमानी
जोगेश्‍वरी के इच्छापूर्ती गणेश मंदिर में संपन्न हुई बैठक में सहभागी धर्माभिमानी

मुंबई : विस्थापित कश्मीरी हिन्दुओं का पुनर्वास हो, इसलिए हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से ‘एक भारत अभियान – कश्मीर की ओर’ नामक एक राष्ट्रव्यापक आंदोलन चलाया जा रहा है।

इस आंदोलन को देशवासियों का समर्थन मिले तथा कश्मीरी हिन्दुओं की आवाज बुलंद हो; इसलिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से विविध स्थानों पर बैठकें आयोजित कर देशप्रेमी नागरिकोंतक इस विषय को पहुंचाया जा रहा है।

इसी संदर्भ में, २ अक्तूबर को जोगेश्‍वरी एवं नालासोपारा में बैठकें आयोजित की गईं थी। इन बैठकों में धर्माभिमानियों का स्वयंस्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ। इस अभियान के अंतर्गत कश्मीर में होनेवाली सभा के लिए जाने हेतु ९ धर्माभिमानियों ने अपने नाम प्रविष्ट किए।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News