Menu Close

देवताओं, राष्ट्रपुरुषों के छायाचित्रवाले पटाखों के विक्रय पर पाबंदी डालने के संदर्भ में हिन्दू जनजागृति समिति के अभियान को सफलता !

ठाणे पुलिसद्वारा अपराधियों पर कडी कार्रवाई करने का पुलिस आयुक्तों का आश्वासन !

thane_patake_nivedan
ठाणे पुलिस आयुक्त श्री. परमबीर सिंह को ज्ञापन प्रस्तुत करती हुई धर्माभिमानी महिलाएं

ठाणे : ठाणे पुलिस ने देवताओं, राष्ट्रपुरुषों के छायाचित्रवाले तथा अधिक ध्वनि निर्माण करनेवाले पटाखों के विक्रय पर पाबंदी डाली है। साथ ही ठाणे पुलिस आयुक्त श्री. परमबीर सिंह ने हिन्दू जनजागृति समिति तथा सनातन संस्था के शिष्टमंडल को अपराधियों पर कडी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

पुलिस आयुक्त श्री. परमबीर सिंह ने बताया, ‘यदि ऐसे पटाखों का विक्रय करते हुए कोई दिख जाए, तो हम उस पर कार्रवाई करेंगे। साथ ही आपको विक्रय करते हुए कोई भी दिखे, तो निकट के पुलिस थाने में अथवा १०० नंबर के हेल्पलाईन पर सूचित करें !’

उस समय शिष्टमंडल में हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती वेदिका पालन, रणरागिणी शाखा की श्रीमती सुनीता पाटिल, सनातन संस्था की श्रीमती चांगण, धर्माभिमानी महिला श्रीमती श्रद्धा कपाडी तथा श्रीमती सीमा कपाडी उपस्थित थीं।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News