Menu Close

तेलंगाना के निजामाबाद में पटाखों के कारण होनेवाले दुष्परिणामों के संदर्भ में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंद्वारा जनजागृति !

हिन्दू जनजागृति समिति का अभियान

निजामाबाद के पालिका आयुक्त को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए धर्माभिमानी
निजामाबाद के पालिका आयुक्त को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए धर्माभिमानी

निजामाबाद : यहां के हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा पटाखों के कारण होनेवाले दुष्परिणामों के संदर्भ में जनजागृति करने हेतू अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत प्रशासन एवं पुलिस को ज्ञापन प्रस्तुत किये गये।

१. हिन्दू जनजागृति समिति के साथ संलग्न धर्माभिमानी श्री. श्रीनिवास ने यहां के हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों को संघटित कर पटाखों के कारण होनेवाली हानि तथा चीनी पटाखों का बहिष्कार करने के संदर्भ में जनजागृति हेतू एक बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें बजरंग दल, हिन्दू वाहिनी, हिन्दू युथ, हिन्दू राष्ट्र उत्सव समिति तथा हिन्दू जनजागृति समिति आदि संगठनों के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे। इस अवसर पर जनजागृति हेतू १० सहस्र हस्तपत्रकों का वितरण करना, हर संगठनद्वारा ५ फ्लेक्स फलक लगाना एवं स्थानीय दूरचित्रवाहिनी के माध्यम से प्रचार करने का निर्णय लिया गया। बैठक के लिए श्री. यादगिरी एवं अधिवक्ता श्री. शरत चंद्र ने सहायता की।

२. इस संदर्भ में उपरोक्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के प्रतिनिधिमंडलद्वारा निजामाबाद के सहजिलाधिकारी श्री. वेंकटेश्‍वर राव को निवेदन दिया गया। तत्पश्चात राव ने पालिका आयुक्त एवं पुलिस आयुक्त को देवी-देवताओं के छायाचित्रवाले पटाखों पर कार्रवाई करने की सूचना दी।

३. प्रतिनिधिमंडल ने पालिका आयुक्त को ज्ञापन प्रस्तुत करने पर उन्होंने पालिका के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हिन्दुओं के देवी-देवताओं के छायाचित्रवाले पटाखों का विक्रय करनेवाली दुकानों में जांच करने का आदेश दिया। इस समय नव तेलंगाना विद्यार्थी सेना के पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए थे।

४. अर्मुर के पालिका अध्यक्ष, बोधन के महसूल विकास अधिकारी, करीमनगर के जिला महसूल अधिकारी को भी ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर शिवसेना तथा रा.स्व. संघ के भी कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे।

५. अधिवक्ता श्री. शरत चंद्र ने निजामाबाद के पुलिस थाने में देवी-देवताओं के छायाचित्रवाले पटाखों पर कार्रवाई करने हेतू परिवाद प्रविष्ट किया। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों ने आश्वासन देते हुए कहा कि, ‘वे, वैधानिक रूप से परामर्श लेकर कार्रवाई करेंगे !’

६. स्थानीय दूरचित्रवाहिनीद्वारा पटाखों के संदर्भ में चर्चासत्र का आयोजन किया गया था। हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. चेतन जनार्दन ने सहभाग लिया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *