Menu Close

देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषों के चित्रवाले पटाखों का विक्रय किए जानेपर कार्रवाई की जाएगी – ए.पी.एम.सी. पुलिस, मुंबई

ए.पी.एम.सी. पुलिस थाने की अभिनंदनीय कृति !

हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा प्रस्तुत ज्ञापन पर तत्काल कार्रवाई !

maharashtra-police

मुंबई : ए.पी.एम.सी. पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. राजेंद्र गलांडे ने २१ अक्तूबर को परिसर के सभी वेपारी एवं पटाखे बिक्रेताओं की एक बैठक आयोजित कर सभी को देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषों के छायाचित्रवाले पटाखों का विक्रय न करने की सूचना दी। साथ ही चेतावनी भी दी कि, ‘यदि देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषों के छायाचित्रवाले पटाखों का विक्रय किया गया, तो कार्रवाई की जाएगी !’ (इस प्रकार जनता की भावनाओं का सम्मान करने से ही समाज में पुलिस के संदर्भ में विश्‍वासार्हता उत्पन्न होगी ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

इस संदर्भ में २० अक्तूबर को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ए.पी.एम.सी. पुलिस थाने में, ‘देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषों के छायाचित्रवाले पटाखे जलाने से छायाचित्र की होनेवाली धज्जियां पांव के नीचे कुचली जाती हैं। इसलिए उनका अपमान होता है। अतः देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषों के छायाचित्रवाले पटाखों का विक्रय न होने हेतू पटाखों का विक्रय न करें’ ऐसे पटाखों का विक्रय करनेवाले लोगों पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के प्रकरण में कार्रवाई करने की मांग का ज्ञापन प्रस्तुत किया गया था।

laxmi

ज्ञापन प्रस्तुत करने पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. राजेंद्र गलांडेद्वारा समिति के कार्यकर्ताओं को इस संदर्भ में बेपा‍रियों की एक बैठक आयोजित करने का आश्‍वासन दिया गया था। इस आश्‍वासन के अनुसार दूसरे दिन सभी बेपारी एवं पटाखें बिक्रेताओं की बैठक आयोजित कर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. राजेंद्र गलांडे ने इस संदर्भ में सूचना दी।

इस संदर्भ में, प्रशासनद्वारा भी देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषों के छायाचित्रवाले पटाखों का विक्रय करनेवाले लोगों पर कार्रवाई करने की सूचना दी गई है !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News