Menu Close

मुंबई एवं नई मुंबई के बेपारी, पटाखे बिक्रेता, पुलिस तथा प्रशासकीय अधिकारियों को ज्ञापन प्रस्तुत

हिन्दू जनजागृति समिति का अभियान

denigration-fire-crackers1

मुंबई : पटाखों पर अंकित चित्रोंद्वारा हिन्दू देवता एवं राष्ट्रपुरुषों का होनेवाला अनादर रोका जाए तथा चीनी बनावटवाले पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाए, इसके लिए राष्ट्र एवं धर्मप्रेमियोंद्वारा मुंबई एवं नई मुंबई परिसर में विभिन्न स्थानों पर बेपारी, पटाखे बिक्रेता, पुलिस एवं प्रशासकीय अधिकारियों को ज्ञापन प्रस्तुत किये गये।

ज्ञापन प्रस्तुत करते समय हिन्दू गोवंश समिति, सनातन संस्था, हिन्दू जनजागृति समिति, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेनासहित विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नालासोपारा के पुलिस निरीक्षक को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कार्यकर्ता
नालासोपारा के पुलिस निरीक्षक को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कार्यकर्ता
मुंबई जिलाधिकारी श्री. दीपेंद्र सिंह कुशवाहा को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कार्यकर्ता
मुंबई जिलाधिकारी श्री. दीपेंद्र सिंह कुशवाहा को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कार्यकर्ता

इसमें मुंबई के जिलाधिकारी श्री. दीपेंद्र सिंह कुशवाहा को, साथ ही वरळी, दादर, शिवतीर्थ, माहीम, भायखळा, अंधेरी, जोगेश्‍वरी, नालासोपारा एवं विरार के पुलिस थानों में ज्ञापन प्रस्तुत किये गये। मुलुंड के तहसिलदार डॉ. संदीप माने, घाटकोपर, विक्रोळी, कांजूरमार्ग, भांडुप एवं मुलुंड के पुलिस थानों में भी ज्ञापन प्रस्तुत किये गये।

बनखोडे परिसर में ४० पटाखे बिक्रताओं को ज्ञापन !

हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा किये गये आवाहन को बेपारी एवं पटाखे बिक्रेताओंद्वारा सकारात्मक प्रतिसाद !

नई मुंबई के बनखोडे परिसर के ४० पटाखे बिक्रेताओं को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ज्ञापन प्रस्तुत किये गये।

इस समय सभी दुकानदारों ने देवता एवं राष्ट्रपुरुषों के छायाचित्रवाले तथा चीनी पटाखों की बिक्री न करने के संदर्भ में बताया, तो कुछ व्यापारियों ने इस प्रकार के पटाखों की बिक्री करना अयोग्य होने के संदर्भ में कहकर समितिद्वारा किए जा रहे इस कार्य की प्रशंसा की !

समिति की ओर से श्रीमती तनुजा यादव, श्रीमती मंगल खोत एवं श्रीमती रेखा सावरकर ने ये ज्ञापन प्रस्तुत किये।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News