Menu Close

कोल्हापुर में नियोजित ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ के लिए शिवसेना की ओर से सभी तरह से सहायता दी जाएगी – श्री. राजेश क्षीरसागर, विधायक, शिवसेना

कोल्हापुर में, ११ दिसंबर को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से एक ‘भव्य हिन्दू धर्मजागृति सभा’ का आयोजन

विधायक श्री. राजेश क्षीरसागर (दाईं ओर) को 'हिन्दू धर्मजागृति सभा' का निमंत्रण प्रस्तुत करते हुए धर्माभिमानी
विधायक श्री. राजेश क्षीरसागर (दाईं ओर) को ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ का निमंत्रण प्रस्तुत करते हुए धर्माभिमानी

कोल्हापुर : ११ दिसंबर को यहां के पद्माराजे गर्ल्स हायस्कूल के प्रांगण में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से एक ‘भव्य हिन्दू धर्मजागृति सभा’ का आयोजन किया गया है !

समिति के कार्यकर्ताओंद्वारा यहां के शिवसेना विधायक श्री. राजेश क्षीरसागर को इस सभा का निमंत्रण दिया गया। इस समय श्री. क्षीरसागर ने कार्यकर्ताओं को शिवसेना की ओर से इस सभा के लिए सभी प्रकार से सहायता दी जाएगी, सभा के प्रचार हेतु शिवसेना की ओर से होर्डिंग्ज भी लगाए जाएंगे तथा सभा में शिवसैनिक भी सम्मिलित होंगे, ऐसा आश्‍वासन दिया।

समिति के शिष्टमंडलद्वारा १८ नवंबर को श्री. क्षीरसागर के निवासपर उनसे सदिच्छा भेंट की, तब वे बोल रहे थे। समिति के महाराष्ट्र राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट, कोल्हापुर जनपद समन्वयक श्री. किरण दुसे, श्री. मधुकर नाझरे एवं अन्य इस समय उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News