Menu Close

मणिपाल (कर्नाटक) की ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ को धर्माभिमानियों का स्वयंस्फूर्त प्रतिसाद !

कर्नाटक के मणिपाल में ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ संपन्न !

व्यासपीठ पर बाईं ओर से श्रीमती लक्ष्मी पै, डॉ. (श्रीमती) श्रीकला जोशी, दीपप्रज्वलन करते हुए अधिवक्ता श्री. दिनेश नायक एवं श्री. गुरुप्रसाद
व्यासपीठ पर बाईं ओर से श्रीमती लक्ष्मी पै, डॉ. (श्रीमती) श्रीकला जोशी, दीपप्रज्वलन करते हुए अधिवक्ता श्री. दिनेश नायक एवं श्री. गुरुप्रसाद

मणिपाल (कर्नाटक) : यहां के शिवपिंडी श्री उमा महेश्‍वर मंदिर में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित हिन्दू धर्मजागृति सभा हाल ही में संपन्न हुई।

इस समय अधिवक्ता श्री. दिनेश नायक, हिन्दू जनजागृति समिति के राज्य प्रवक्ता श्री. गुरुप्रसाद, सनातन संस्था की श्रीमती लक्ष्मी पै एवं रणरागिणी शाखा की डॉ. (श्रीमती) श्रीकला जोशी ने उपस्थित धर्माभिमानियों का मार्गदर्शन किया।

सभा को धर्माभिमानियोंद्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News