Menu Close

घोटालेबाज अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति पर प्रतिबंध लगाने के संदर्भ में अन्न एवं नागरी आपूर्तिमंत्री श्री. गिरीश बापट को ज्ञापन !

घोटालेबाज अंनिस पर प्रतिबंध लगाएं – हिन्दू जनजागृति समिति की मांग

श्री. गिरीश बापट (दाईं ओर) को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए समिति के कार्यकर्ता
श्री. गिरीश बापट (दाईं ओर) को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए समिति के कार्यकर्ता

पुणे : सनातन संस्था, हिन्दू जनजागृति समिति, साथ ही हिन्दू विधिज्ञ परिषद ने ‘अंधविश्‍वास निर्मूलन’ के नामपर समाज को नास्तिकता की ओर ले जानेवाले अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के असली रूप को समाज के सामने उजागर किया था।

अंनिस के विरोध में किए गए परिवादों का संज्ञान लेकर सार्वजनिक न्यास कार्यालय के अधीक्षकद्वारा अपने ब्यौरे में अंनिसपर किए जा रहे आर्थिक घोटालों की जांच में तथ्य होने का उल्लेख कर अंनिसपर प्रशासक की नियुक्ति किए जाने का निर्देश दिया था।

इसी पार्श्वभूमिपर घोटालेबाज अंनिस की विस्तृत जांच कर उसपर प्रतिबंध लगाया जाए, इस मांग को लेकर अन्न एवं नागरी आपूर्तिमंत्री तथा पुणे के जनपदमंत्री श्री. गिरीश बापट ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री दीपक आगवणे एवं गजानन केसकर उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News