Menu Close

निधर्मी शासनव्यवस्था में चर्च एवं मस्जिदें नहीं, केवल हिन्दुओं के मंदिरों को ही अपने नियंत्रण में ले रही है ! – श्री. गोविंद चोडणकर

सावईवेरे (गोवा) की ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ को हिन्दुओंद्वारा स्वयंस्फूर्त प्रतिसाद !

दीपप्रज्वलन करते हुए मान्यवर बाईं ओर से श्रीमती आनंदी वानखेडे, श्रीमती राजश्री गडेकर एवं श्री. गोविंद चोडणकर
दीपप्रज्वलन करते हुए मान्यवर बाईं ओर से श्रीमती आनंदी वानखेडे, श्रीमती राजश्री गडेकर एवं श्री. गोविंद चोडणकर

सावईवेरे : एक भी चर्च अथवा मस्जिद शासन के नियंत्रण में नहीं है; परंतु हिन्दुओं के मंदिरों को शासनद्वारा अपने नियंत्रण में लिया जा रहा है। शासन हमारे मंदिरों में अर्पित धन अल्पसंख्यकों पर उडा रहा है ! इस निधर्मी राज्यव्यवस्था में अल्पसंख्यकों का तुष्टीकरण और हिन्दुओं का उत्पीडन किया जा रहा है। हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. गोविंद चोडणकर ने श्री अनंत देवस्थान सभामंडप, सावईवेरे, फोंडा, गोवा में संपन्न हिन्दू धर्मजागृति सभा को संबोधित करते हुए ऐसा प्रतिपादित किया।

इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति प्रणित रणरागिणी शाखा की श्रीमती राजश्री गडेकर एवं सनातन संस्था की श्रीमती आनंदी वानखेडे उपस्थित थीं। शंखनाद एवं मान्यवरों के हाथों किए गए दीपप्रज्वलन से सभा का प्रारंभ हुआ। श्री. पंकज बर्वे एवं श्री. पवन बर्वे ने वेदमंत्रपठन किया। इस अवसर पर धर्माभिमानी श्री. श्रीकांतशेठ वेरेकर एवं धर्माभिमानी पूर्व शिक्षक-पत्रकार एवं जनपद पंचायत सदस्य श्री. मोहन वेरेकर को सम्मानित किया गया। श्री. राहुल वझे एवं कु. सुमेधा पाटिल ने सूत्रसंचालन किया।

कायसूव (बार्देश) के धर्माभिमानी श्री. अंकित साळगावकर ने उपस्थित लोगों को बिलिव्हर्स पंथियोंद्वारा उनके झूठेपन के कारण प्राप्त अनुभवों का कथन कर उन्होंने हिन्दुओं को इन बिलिव्हर्स पंथियों से सतर्क रहने का आवाहन किया।

अन्य धर्माभिमानी मान्यवरोंओंद्वारा ओजस्वी मार्गदर्शन

आत्मबल बढाना हिन्दुओं के लिए आवश्यक ! – श्रीमती राजश्री गडेकर

स्वसंरक्षण का अर्थ स्वयं की, परिवार की तथा अंततः देश की रक्षा करना होता है। स्वयं की रक्षा हेतु स्वसंरक्षण लेने से हमारा आत्मबल बढनेवाला है तथा हम निर्भय बननेवाले हैं। हम में क्षात्रतेज जागृत होकर प्रतिकार करने की हमारी शक्ति बढनेवाली है। अतः प्रत्येक को धर्माचरण करने के साथ ही स्वसंरक्षण प्रशिक्षण लेना आवश्यक है !

हिन्दू अपने देवताओं का अनादर रोकने हेतु क्रियाशील हों ! – श्रीमती आनंदी वानखेडे

कोई भी आए और हमारे देवताओं के संदर्भ में कुछ भी बोले, यह अब सामान्य सी बात हो गई है। मडगांव के दक्षिणायन परिषद में हिन्दुत्व का कार्य करनेवाले संगठनों पर झूठे आरोप लगाए गए। पुरोगामित्व की आड में हिन्दुओं एवं हिंदुत्व पर दोषारोप लगना, अब इसे रोकना चाहिये !

क्षणचित्र

१. सभा में सनातन की ६२ वीं संत पू. (श्रीमती) सुमन (मौसी) नाईक की वंदनीय उपस्थिति रही। इस अवसर पर उन्हें भी सम्मानित किया गया।

२. सभा के पूर्व श्रीमती आनंदी खेडेकर नामक ८० वर्ष आयु की धर्माभिमानी दादीजी ने पूरे सभागार में व्याप्त कचरा निकालने की सेवा की।

३. स्थानीय समाचारवाहिनी के प्रतिनिधि श्री. संजय नाईक ने सभा का चित्रीकरण किया।

४. गांव के शिलकर परिवार ने सभा हेतु सेवारत सभी कार्यकर्ताओं के भोजन का प्रबंध किया।

५. दैनिक सनातन प्रभात के पाठक श्री. विष्णुदास कामत ने अपने वाहन पर सभा की पत्रिकाएं लगाकर प्रचार किया, सभा के दिन वाहन से सामग्री की यातायात की, साथ ही वे सभापश्‍चात सेवाओं में भी सम्मिलित हुए।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News