Menu Close

जलगांव (महाराष्ट्र) में ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ का प्रसार चरणसीमा पर !

जलगांव में २५ दिसंबर २०१६ को आयोजित ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’

hjs-dharmasabha

जलगांव : जलगांव नगरी में २५ दिसंबर २०१६ को हिन्दू धर्मजागृति सभा का आयोजन किया गया है। जैसे-जैसे सभा का दिन निकट आ रहा है, वैसे शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सभा के प्रसारकार्य में गति आ रही है। अनेक धर्माभिमानी, हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन एवं संप्रदायों ने इस सभा को सफल बनाने का मानस व्यक्त किया है।

अनेक लोग यथाशक्ति नई-नई संकल्पनाओं का उपयोग कर सभा का प्रसार कर रहे हैं।

इस सभा के प्रसार हेतु ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक बडे गांवों में सभाओं का आयोजन किया गया है। उनमें से कुछ संपन्न सभाओं को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। शहर के एक निवासी हिन्दू धर्माभिमानी श्री. गजानन तांबट ने हिन्दू धर्मजागृति सभा हेतु रेडियम स्टिकर अल्प भाव में उपलब्ध करा दिए हैं। ये स्टिकर अपने दोपहिया तथा चौपहिया वाहनों पर लगाने हेतु अनेक धर्माभिमानी युवक आगे आ रहे हैं। केवल २ दिनों में ही १०० से भी अधिक स्टिकर लगाए गए, ऐसा श्री. तांबट ने बताया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News