Menu Close

राजासिंह ठाकुर के जाज्ज्वल्य विचार सुनने के लिए बडी संख्य्या में उपस्थित रहें ! – मलकारी लवटे

११ दिसंबर को हिन्दू धर्मजागृति सभा के उपलक्ष्य में बैठक में मनोगत व्यक्त करते हुए शिवसेना उपजिलाप्रमुख

इचलकरंजी : हिन्दूसंगठन एवं एकता के लिए कोल्हापुर में ११ दिसंबर होनेवाली सभा महत्त्वपूर्ण है । शिवसेना उपजिलाप्रमुख श्री. मलकारी लवटे ने इस सभा मेभाग्यनगर के विधायक श्री. राजासिंह ठाकुर के जाज्ज्वल्य विचार सुन कर बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया । सभा को जानकारी देने हेतु श्री शिवतीर्थ सेवा संघ के श्री. आनंद मकोटे के घर ४ दिसंबर को एक बैठक का आयोजन किया गया था । इस अवसर पर उन्होंने यह आवाहन किया । इस अवसर पर श्रीशिवप्रतिष्ठान के वरिष्ठ धारकरी श्री. महाजन गुरुजी ने भी युवकों को सभा हेतु उपस्थित रहने का आवाहन किया ।

आरंभ में श्रीशिवप्रतिष्ठान के वरिष्ठ धारकरी श्री. गजानन महाजन गुरुजी के शुभहाथों छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन किया गया । हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. प्रीतम पवार ने सभा का उद्देश्य स्पष्ट किया, एवं श्री. किरण दुसे ने वर्तमान मे हिन्दू धर्म पर होनेवाले आघात स्पष्ट कर सभा में ठीक क्या लाभ होगा यह सोदाहरण स्पष्ट कर बताया । इस अवसर पर धर्मसभा के संदर्भ में ध्वनिचित्र चक्रिका दर्शाई गई । इस बैठक में ३५ से अधिक हिन्दू धर्माभिमानी युवक उपस्थित थे ।

विशेष

१. इस बैठक के लिए श्री. विनोद ओजा ने पूरा दिन संपर्क एवं प्रसार किया तथा श्री. आनंद मकोटे ने बैठक के लिए स्थान देकर आयोजन किया ।

२. युवकों ने कहा कि बैठक के उपरांत चंदुर गांव में आयोजन करेंगे ।

३. बैठक के उपरांत युवकों ने कहा कि धर्मजागृति सभा के पश्चात भी हमें इस कार्य के लिए मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी ।

४. श्री. विनोद ओजा ने सभा के लिए पांच सहस्र हस्तपत्रक प्रायोजित किए हैं । इस अवसर पर श्री. ओजा ने उपस्थित युवकों को उनके द्वारा ही प्रायोजित सनातन पंचांग भेट के रूप में दिए ।

स्तोत्र : दैनिक सनातन प्रभात

Related News