Menu Close

सोलापुर में संपन्न हिन्दू धर्मजागृति सभा के पश्चात अनेक स्थान पर आयोजित बैठकों को उत्स्फूर्त प्रतिसाद !

धर्मसभाओं के साथ अनेक उपक्रमों का नियोजन एवं धर्माभिमानियों का सक्रिय सहभाग !

सोलापुर : यहां ४ दिसंबर के संपन्न हिन्दू धर्मजागृति सभा के उपरांत अनेक स्थान पर पुनर्विलोकन बैठकों का आयोजन किया गया था । इन बैठकों को धर्माभिमानियों द्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला । अब तक खानापुर, नान्नज, विडी घरकूल, शेळगी, बक्षिहिप्परगा, दहिटने एवं हत्तुर आदि सात स्थान पर बैठकों का आयोजन किया गया था । खानापुर में ६० एवं हत्तुर में २० धर्माभिमानी उपस्थित थे ।

सभी बैठकों के माध्यम से बहुत से धर्माभिमानी सक्रिय हो गए हैं एवं अनेक उपक्रमों का नियोजन किया गया है । इस मेें खानापुर में धर्मजागृति सभा आयोजित करने का निर्णय किया गया । सभी स्थान पर धर्माशिक्षावर्ग आयोजित करने का निर्णय किया गया ।

सोलापुर को ३१ दिसंबरमुक्त करने हेतु अनेक स्थान पर फलकप्रसिद्धि कर हस्तपत्रक तथा भित्तिपत्रक लगाने तथा स्वाक्षरी मोहीम चला कर प्रशासन को निवेदन देने का निश्‍चय किया गया । सभी धर्माभिमानियों ने राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन में सम्मिलित होने एवं कुछ लोगों ने दैनिक सनातन प्रभात के वर्गणीदार होने का आश्वासन दिया । हत्तुर में ३१ दिसंबर के पत्रक छापने हेतु धर्माभिमानियों ने वर्गणी संग्रहित कर राशि जमा की ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News