कौलगे (जनपद सांगली) : यहां के श्री हनुमान मंदिर के सामने संपन्न हुए हिन्दू धर्मजागृति सभा में हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती मधुरा तोफखाने ने यह मार्गदर्शन किया कि, ‘आज हिन्दु मंदिरों का धन अन्य धर्मियों को दिया जा रहा है । हिन्दुओं के त्योहारों के समय कानून का भय दिखानेवाला शासन अन्य धर्मियों पर उसी प्रकार की कार्रवाही नहीं करता । आज हिन्दुओं की जो कुछ दु:स्थिती हुई है,
उसका निराकरण करने हेतु हिन्दु राष्ट्र की निर्मिती करना ही एकमात्र उपाय है ।’ इस सभा के लिए ३०० से अधिक हिन्दु धर्माभिमानी
उपस्थित थे ।
इस समय रणरागिणी शाखा की श्रीमती गौरी खिलारे अपने मार्गदर्शन में बताया कि, ‘‘वीरश्रीपूर्ण इतिहास होते हुए भी वह हमें सीखाया नहीं जाता । परिणामस्वरूप इसिस तथा आतंकवाद की आपत्ति हमारे सामने खडी है । आपत्तियों का सामना करने के लिए वीरजागर करने की आवश्यकता है ।’’
सभा का प्रारंभ छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पूजन से किया गया । श्रीशिवप्रतिष्ठान के कार्यकर्ता श्री. राजू पाटिल के हाथों प्रतिमा
का पूजन किया गया । सभा का सूत्रसंचालन कु. उज्ज्वला खेराडकर ने किया । साथ ही हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य का परिचय श्री.
प्रशांत चव्हाण ने किया । सभा के लिए ह.भ.प. यशवंत धोंडीराम फडतरे की वंदनीय उपस्थिती प्राप्त हुई । सरपंच श्री. बाबासाहेब पाटिल सभा के आरंभ से ही उपस्थित थे ।
सनातन संस्था हिन्दू धर्म सिर पर लेकर समाज मन को जागृत करने का कार्य करनेवाली देश में एकमात्र संस्था है ! – ह. भ. प. फडतरे महाराज
उस समय ह.भ.प. फडतरे महाराज ने यह गौरवोद्गार व्यक्त किए कि, ‘सनातन संस्था देश में एकमात्र ऐसी संस्था है, जिसने हिन्दू धर्म
सिर पर लेकर समाजमन जागृत करने का कार्य आरंभ किया है । किंतु यह बात अनुचित है कि, लोग इस बात का अभ्यास करने की अपेक्षा
संस्था के प्रति अपसमज फैलाते हैं । अध्यात्म के नींव पर खडी होने के कारण ही संस्था का कार्य अविरत चल रहा है ।’
आजतक ऐसा कार्यक्रम हम ने कभी देखा नहीं था ! – ग्रामस्थ
ग्रामस्थों ने सभा के पश्चात् प्रतिक्रिया व्यक्त की कि, ‘‘आजतक ऐसा कार्यक्रम हम ने कभी नहीं देखा था । इस गांव में एक भी अन्य
धर्मीय परिवार नहीं है; अतः गाव का वातावरण धर्माचरण के लिए अनुकूल है ।’’
क्षणिकाएं
१. ७८ वर्ष आयु के श्री. अप्पा कबाडे ने धर्म प्रसार कार्य के लिए प्रतिदिन २ घंटा समय व्यतीत कर उत्स्फूर्त सहायता की । (आयु के
७८ वे वर्ष में भी हिन्दू धर्म के लिए समय व्यतीत करनेवाले श्री. अप्पा कबाडे का आदर्श सभी अपनाएं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
२. कार्यक्रम के लिए ध्वनिक्षेपक तंत्र, साथ ही मंडपव्यवस्था करनेवाले श्री. राजू पाटिल ने बताया कि, ‘‘यह धर्म का है, अतः उसके लिए मेरे आभार व्यक्त करने की आवश्यकता नहीं है ।’’ (वास्तव में ऐसे हिन्दूत्वनिष्ठ ही हिन्दु धर्म की शाqक्त है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
३. क्रांतिकारकों की प्रदर्शनी को गावं के दो पाठशाला के छात्रों ने भेंट देकर विषय की जानकारी प्राप्त की ।
४. हिन्दू जनजागृति समिति की कु. प्रतिभा तावरे ने उपस्थितों की ओर से हिन्दु राष्ट्र के लिए प्रतिज्ञा करवाई ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात