डबेवाडी (जिला सातारा) में हिन्दू धर्मजागृति सभा
सातारा (महाराष्ट्र) – वर्तमान में हिन्दुओं को धर्मपरंपराओं की रक्षा हेतु संघर्ष करना पडता है । चाहे वह शबरीमला मंदिर हो, अथवा शनिशिंगनापुर मंदिर, धर्मनिरपेक्ष राजनेता वहांके मंदिर की प्राचीन धर्मपरंपराओं को तोड रहे हैं । देश का धर्मनिरपेक्ष शासन हज यात्रा के लिए ८२६ करोड रुपए देता है; परंतु हिन्दुओं को उस से वंचित रखता है । हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती विद्या कदम ने ऐसा प्रतिपादित किया । डबेवाडी (जिला सातारा) के श्रीपद्मावती माता मंदिर में आयोजित सार्वजनिक हिन्दू धर्मजागृति सभा में वे बोल रही थीं । इस अवसर पर व्यासपीठ पर श्री. राहुल कोल्हापुरे उपस्थित थे ।
श्रीकृष्ण की प्रतिमा का पूजन कर धर्मसभा को आरंभ हुआ । मान्यवरों के शुभहाथों वक् ताओं का सम्मान किया है । कार्यक्रम का सूत्रसंचालन एवं आभारप्रदर्शन कु. प्रियांका साळुंखे द्वारा किया गया । समिति के कार्य की पहचान श्री. वैभव क्षीरसागर ने करा दी । डबेवाडी एवं पंचक्रोशी के १०० से अधिक धर्माभिमानी हिन्दुओं ने सभा का लाभ लिया ।
हिन्दुओ, हिन्दू राष्ट्र के कार्य में सक्रिय रूप से सम्मिलित हों ! – श्री. राहुल कोल्हापुरे, सनातन संस्था
धर्माधिष्ठित हिन्दू राष्ट्र स्थापित ही अन्याय व्यवस्था के लिए वास्तव पर्याय है । इसलिए सभी हिन्दुओं को जाति-पाति, संप्रदाय, पद एवं पक्ष भूल कर केवल हिन्दू के रूप में संगठित होकर हिन्दू राष्ट्र के कार्य में सक्रिय रूप से सम्मिलित होना चाहिए !
महत्त्वपूर्ण – इस सभा के पहले दिन आयोजकों को पुलिस द्वारा विवादजनक वक्तव्य न करने के विषय में सूचना की थी ।