Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति का मुझे अभिमान है – राहुल यादव, सातारा जिला कार्याध्यक्ष, हिन्दू एकता

कार्वे, तहसील कराड में हिन्दू धर्मजागृति सभा

श्री. राहुल यादव

कराड – यहां तहसील कराड में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित हिन्दू धर्मजागृति सभा में हिन्दू एकता के सातारा के जिला कार्याध्यक्ष श्री. राहुल यादव ने अपने प्रखर मार्गदर्शन में कहा कि वर्तमान समय के अभिभावकों का आग्रह होता है कि बच्चों को अंग्रेजी बोलना आना चाहिए । उनकी मानसिकता ऐसी है कि एक बार शुभंकरोति कहना नहीं आया, तो चलेगा, परंतु ‘जॉनी जॉनी’ आना ही चाहिए । इसीलिए छत्रपति शिवाजी महाराज का इतिहास पुस्तक से हटा दिया गया है । आज धर्मपरिवर्तन के लिए पैसे दिए जाते हैं । पाकिस्तान हमें कभी नष्ट नहीं कर सकता; परंतु हमारे लोग ही हमें समाप्त करेंगे । मुझे हिन्दू जनजागृति समिति का अभिमान है । आज देश में हिन्दू जनजागृति समिति समान कार्य करनेवाला संगठन नहीं है ।

उन्होंने आगे कहा ..

१. हिन्दुओं, आपने एक हाथ में किसी भी पक्ष का ध्वज धारण किया तो भी चलेगा; परंतु दाएं हाथ में केवल भगवा ध्वज ही होना चाहिए । ध्यान में रखें कि आप बकरी नहीं, अपितु बाघ हैं !

२. हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य प्रशंसनीय है । उंब्रज, तहसील तथा कराड के गोरक्षकों का सम्मान कर उन्होंने हमारे साहस को बढाया है ।

३. गायों की रक्षा करना समय की आवश्यकता है, यदि गायें समाप्त हो गई, तो हिन्दू धर्म समाप्त होगा ।

कश्मीरी पंडितों का पुनर्वसन न होना दुर्भाग्यपूर्ण है ! – राहुल कोल्हापुरे

आज सनातन के साधकों को मिथ्या आरोपों में बंदी बनाया गया है । सनातन संस्था सूर्यप्रकाश के समान निर्दाेष है । जनता ने कांग्रेस सरकार को सत्ता से नीचे उतारा; परंतु भाजपा की सरकार भी समझौता कर रही है । अभी तक हम कश्मीरी पंडितों का पुनर्वसन नहीं कर सके । यह दुर्भाग्यपूर्ण है । अयोध्या राममंदिर का विषय केवल चुनाव तक ही सीमित है । जनता उसकी पूर्तता की प्रतीक्षा कर रही है ।

Related News