बैंदूर (कर्नाटक) – सुख का मूल धर्माचरण में है । अन्य पंथियों को अपने पंथ का पालन करने में लज्जा प्रतित नहीं होती; परंतु हिन्दुओं को माथेपर तिलक लगाने में भी लज्जा प्रतित होती है । हमें पश्चिमी संस्कृति का आचरण न करते हुए हिन्दू संस्कृति का पालन करना चाहिए । सनातन संस्था की श्रीमती शोभा कामत ने यह आह्वान किया । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से १८ दिसंबर को यहां के श्री सीतारामचंद्र कल्याण मंदिर में हिन्दू धर्मजागृति सभा का आयोजन किया गया था । इस सभा में वे ऐसा बोल रही थीं । इस सभा को हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विजयकुमार एवं रणरागिनी शाखा की कु. रेवती मोगेर ने भी संबोधित किया ।
समाज को दुष्प्रवृत्तियों के विरुद्ध जागृत होना चाहिए ! – विजयकुमार, हिन्दू जनजागृति समिति
हिन्दू राष्ट्र ही रामराज्य है ! केवल संविधान में ‘हिन्दू राष्ट्र’ शब्द का अंतर्भाव करने से रामराज्य की अनुभूती नहीं होगी । उसके पूर्व प्रशासन एवं सामाजिक क्षेत्रों में व्याप्त दुष्प्रवृत्तियों के विरुद्ध जागृत होना होगा ।
महिलाओं, रणरागिनीयां बनिए ! – कु. रेवती मोगेर, रणरागिनी शाखा
हिन्दू महिलाओं को प्रतिदिन अत्याचार एवं अपहरण का सामना करना पड रहा है । इसको रोकने हेतु उनको धर्माचरणसहित स्वसंरक्षण प्रशिक्षण लेकर रणरागिनी बनना चाहिए ।