हिन्दू जनजागृति समितिकी सफलता !
राष्ट्र एवं धर्मके रक्षणार्थ प्रयत्नरत हिन्दू जनजागृति समितिका आदर्श अन्य हिन्दुनिष्ठ संगठन लें !
मुंबई – पटाखोंके माध्यमसे होनेवाला प्रदूषण तथा देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषोंका अनादर रोकनेके संदर्भमें हिन्दू जनजागृति समिति पिछले ८ वर्षोंसे वैधानिक मार्गसे शिवकाशीके (तमिलनाडु) पटाखे निर्माता एवं उनके संगठनोंसे समन्वय कर रही है । समितिद्वारा तमिलनाडुमें ‘शिवकाशीके तमिलनाडु फायर एंड एमोरसेस मैन्युपैâक्चरर्स एसोसिएशन’से पत्रव्यवहार कर पटाखोंको प्रतिबंधित करनेपर विवश किया गया है । इस विषयमें समितिके समन्वयक श्री. शिवाजी वटकरने ३० सितंबरको पत्रद्वारा ‘दि तमिलनाडु फायर वक्र्स एसोसिएशन’को प्रदूषणकारी एवं विडंबनात्मक निर्मिति रोकनेकी मांग की थी । संगठनके सचिव श्री. एस. श्रीनिवासनसे वार्तालाप किया । समितिद्वारा सरकारको चीनी(चायनीज) बनावटके प्रदूषणकारी एवं विनाशक रसायनयुक्त पटाखोंका आयात रोकनेके विषयमें जानकारी दी थी ।
परिणामस्वरूप संगठनद्वारा समितिसे देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषोंके छायाचित्र न छापनेके संदर्भमें सूचित करनेको कहा गया है । देवी-देवताओंका अनादर रोकने हेतु चीनी(चायनीज) बनावटके पटाखोंपर प्रतिबंध लगाने हेतु समितिद्वारा किए गए प्रयासोंके विषयमें कृतज्ञता व्यक्त की गई है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात