Menu Close

नासिक में महिला शौर्य जागरण का कार्यक्रम !

निफाड (जनपद नासिक) – जनपद के लालपाडी में रणरागिनी शाखा की ओर से महिला शौर्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ६० महिलाएं एवं युवतियों ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया । यहां की उपसरपंच श्रीमती शकुंतला सानपद्वारा दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया । श्रीमती वैशाली कातकाडे ने कार्यक्रम का सूत्रसंचालन किया, तो कु. मोनिका गावडे ने उपस्थितों का मार्गदर्शन किया । लव जिहाद की भीषणता सभी के ध्यान में आए; इसलिए ध्वनिचित्रचक्रिका दिखाई गई । साथ ही प्रत्येक को स्वयं की रक्षा करना संभव हो; इसलिए स्वसंरक्षण के कुछ प्रदर्शन भी दिखाए गए ।

क्षणचित्र – गांव के युवकों में स्वयंस्फूर्ति से प्रधानता लेकर कार्यक्रम का प्रसार किया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News