कार्तिक कृ. १४/अमावस्या, कलियुग वर्ष ५११४
हिंदू जनजागृति समितिका ‘दीपावली जनजागृति अभियान’
अकोला (महाराष्ट्र) ११ नवंबर – अकोलाके ‘रत्नमलॉन’ के सभागृहमें एक पत्रकार परिषद आयोजित की गई । इस परिषदमें बोलते समय हिंदू जनजागृति समितिके श्री. धीरज राऊतने कहा कि देवताओंके चित्रोंवाले पटाखे जलानेके कारण उनका अनादर होता है तथा प्रदूषण होकर वायुमंडल दूषित होता है । इस अवसरपर उन्होंने पटाखोंकी आतिशबाजीके कारण राष्ट्र, धर्म एवं समाजकी होनेवाली हानि टालनेका आवाहन किया ।
इस अवसरपर सनातन संस्थाकी कु. प्रणिता पाचडने लघुचलचित्र दर्शाकर (वीडियो क्लिप्स) पत्रकारोंको पटाखोंके कारण होनेवाले दुष्परिणामोंकी जानकारी दी । पत्रकार परिषदका सूत्रसंचालन सनातन संस्थाके श्री. श्रीकांत भटद्वारा किया गया । पत्रकार परिषदमें अनेक समाचारपत्रोंके प्रतिनिधि उपस्थित थे । सभी उपस्थित पत्रकारोंने जनजागृतिकी आवश्यकताका महत्व बताते हुए समाजके प्रबोधन हेतु सहयोग करनेका आश्वासन दिया ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात