Menu Close

‘धर्म’ के टिके रहनेसे ही गांव एवं देश टिकेगा; इसलिए भारत को ‘हिन्दू राष्ट्र’ बनाए – श्री. नरेंद्र सुर्वे, हिन्दू जनजागृति समिति

चिरनेर, उरण (जिला रायगढ) में ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’

दीपप्रज्वलन करती हुई श्रीमती मोहिनी मांढरे, साथ में समिति के श्री. नरेंद्र सुर्वे

उरण (जिला रायगढ) : अंग्रेजों के विरोध में जो क्रांति की चिंगारी उठी, उस चिंगारी का साक्षी है चिरनेर गांव ! चिरनेर गांव शूरवीरों का गांव है। वर्ष २०११ की जनगणना के अनुसार यहांपर हिन्दुओं की जनसंख्या अल्प; परंतु मुसलमानों की जनसंख्या बढ रही है। ग्रामवासियों, धर्म के टिके रहनेसे ही गांव टिकेगा ! विश्‍व में एक भी हिन्दू राष्ट्र नहीं है; इसलिए हमें भारत को ‘हिन्दू राष्ट्र’ बनाना है !

‘हिन्दू राष्ट्र’ में हरएक के लिए संरक्षण होगा। हिन्दू राष्ट्र में व्याप्त समाज राष्ट्रहित का विचार करनेवाला होगा। उस समय का न्यायतंत्र भी समयपर न्याय प्रदान करनेवाला होगा। सुरक्षा यंत्रणा सक्षम होगी, प्रशासन कर्तव्यदक्ष होगा, देश भ्रष्टाचार से मुक्त होगा, सभी उत्सव-त्यौहार हर्षोल्हास के साथ मनाए जाएंगे तथा धर्मबंधु अपने धर्म के प्रति जागृत होंगे ! हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. नरेंद्र सुर्वे ने ऐसा प्रतिपादित किया। वे, सत्यनारायण समाज मंदिर चिरनेर, उरण में ५ जनवरी को आयोजित हिन्दू धर्मजागृति सभा में वे ऐसा बोल रहे थे। इस सभा में २०० से भी अधिक धर्माभिमानियों की उपस्थिति रही।

सभा का प्रारंभ शंखनाद एवं वेदमंत्रपठन कर किया गया। श्री. योगेश ठाकुर ने कार्यक्रम का सूत्रसंचालन किया। सभा में युवकों को क्रिकेट की बैट को छोड़ कर, हाथ भें भगवा ध्वज लें, ऐसा आवाहन भी किया गया।

हिन्दू अपने उत्सव-त्यौहार सुयोग्य तरीके से नहीं मना सकते; इसके लिए उनका असंगठित होना ही कारण ! – श्रीमती मोहिनी मांढरे, सनातन संस्था

सनातन संस्था की श्रीमती मोहिनी मांढरे ने कहा कि, हमारा देश ‘हिन्दू राष्ट्र’ होने हेतु पहले हमको हिन्दू धर्म के महत्त्व को समझ लेना चाहिये तथा उसके अनुसार धर्माचरण करना चाहिये। हम हमारा धर्म एवं संस्कृति, साथ ही हमारे गौरवशाली इतिहास को भूल गये हैं। यह देश हिन्दू बहुसंख्यक होकर भी हम हमारे त्यौहार-उत्सव हर्षोल्लास के साथ नहीं मना सकते; क्योंकि हम संगठित नहीं हैं !

पाश्‍चात्त्यों ने हमपर सांस्कृतिक आक्रमण किया है। पहले घर-घर में धार्मिक वातावरण था; परंतु अब सुंदर से घर में टीव्ही चैनलों पर लज्जास्पद धारावाहिक देखें जा रहें हैं !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News