वडुज (जिला सातारा) में ‘हिन्दू धर्मजागृती सभा’
सातारा : वडुज गांव में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा आयोजित की गई हिन्दू धर्मजागृति सभा को हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राहुल कोल्हापुरे संबोधित कर रहे थे। अपने वक्तव्य में उन्होंने ऐसा प्रतिपादित किया कि, ‘यहां की धर्मपरिवर्तन की समस्या प्रतिदिन बढती जा रही है। वडुज में चर्च का निर्माण कार्य किया गया है। वहां केवल ईसाई नहीं, तो २५० से अधिक धर्मपरिवर्तित हिन्दू प्रार्थना करने जाते हैं। विविध प्रलोभन दिखाकर, साथ ही पीडा पहुंचाकर हिन्दुआें को धर्मांतरित किया जाता है। इस धर्मपरिवर्तित हिन्दुआें की ‘घरवापसी’ के लिए वडुज के जागृत हिन्दुओं को ही आगे आना चाहिए !’
उस समय व्यासपीठ पर रणरागिणी शाखा की श्रीमती विद्या कदम उपस्थित थी। सभा हेतु वडुज तथा आसपास के १२५ से अधिक धर्माभिमानी हिन्दू सम्मिलित हुए थे। उस समय वडुज शहर की प्रथम नगराध्यक्षा श्रीमती शोभा माळी भी उपस्थित थी।
श्री. राहुल कोल्हापुरे ने आगे कहा कि, ‘वडुज क्रांतिवीरों का गांव है। गांव को ऐतिहासिक परंपरा प्राप्त हुई है; किंतु गांव में चर्च के साथ मस्जिद की भी स्थापना हुई है। मस्जिद में आने-जाने के लिए मार्ग की सुविधा उपलब्ध नहीं थी; किंतु मुसलमानों की चापलूसी करनेवाले लोगों ने १७ लक्ष रुपएं का भूखंड अपने धन से क्रय कर मस्जिद के लिए मार्ग उपलब्ध करवाया। इस प्रकार से यदि धर्मपरिवर्तन होता गया, तो गांव में हिन्दू नाम के लिए भी शेष नहीं रहेगा !
हिन्दू माता-बहनों, स्वसंरक्षण हेतु सिद्ध रहें ! – श्रीमती विद्या कदम
सर्वधर्मसमभाव की रक्षा करने की सीख देनेवाले कांग्रेस शासन ने हिन्दू शेरों को भेड-बकरी बनाकर छोडा है। सत्ता में आनेवाले भाजपा शासन ने आश्वासन देकर हिन्दुआें का विश्वासघात किया हैं। धारा ३७०, राममंदिर, समान नागरी अधिनियम यह विषय केवल घोषणापत्र पर ही शेष रहे हैं। बढते हुए अत्याचार देखते हुए माता-बहनों, पुलिस पर निर्भर रहने की अपेक्षा स्वयं की रक्षा स्वयं करने के लिए सिद्ध रहें !
विशेष : सभा हेतु श्री. सतीश शेटे ने अपना मंगल कार्यालय निःशुल्क उपलब्ध करवाया था।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात