Menu Close

अकोला (महाराष्ट्र) में ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ संपन्न !

कळंबेश्वर (अकोला) में ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ संपन्न !

दाईं ओर से समिति के श्री. धीरज राऊत एवं दीपप्रज्वलन करती हुई रणरागिणी शाखा की श्रीमती माधुरी मोरे

कळंबेश्वर (अकोला) : यहां के श्री मारुती संस्थान के सभागृह में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ आयोजित की गई थी। सभा के लिए १६० धर्माभिमानी उपस्थित थे। समिति के श्री. योगेश जोशी ने शंखनाद से सभा का प्रारंभ किया। समिति के श्री. धीरज राऊत तथा रणरागिणी शाखा की श्रीमती माधुरी मोरे ने दीपप्रज्वलन किया। सभा हेतु श्री मारुती संस्थान ने निःशुल्क सभागृह तथा ध्वनिक्षेपण यंत्रणा का प्रबंध किया था।

मान्यवरों का मार्गदर्शन

महिलाओं, लव्ह जिहाद का धोखा पहचानकर आत्मबलसंपन्न बनें ! – श्रीमती माधुरी मोरे

‘लव्ह जिहाद’ हिन्दू स्त्री पर होनेवाला एक आक्रमण है। आज की महिला को ‘फैशन’ में अत्यंत रस है ! धर्मांध इस बात का ही अनुचित लाभ ऊठाते हैं तथा उन्हें लव्ह जिहाद के चंगुल में फंसाते हैं। इसे प्रतिबंधित करने हेतु आत्मबलसंपन्न होकर स्वयं की ‘नारीशक्ति’ को जागृत करना चाहिए।

धर्म पर आनेवाली आपत्ति प्रतिबंधित करने हेतु धर्माचरण करने की आवश्यकता ! – श्री. धीरज राऊत

आज हिन्दुओं को धर्माचरण करने में लज्जा प्रतीत होती है; किंतु आपत्ति के समय ईश्वर को ही पुकारा जाता है। हर घर में धर्मांध प्रवृत्ति ने प्रवेश किया है। और वो, दूरचित्रवाणी अथवा अन्य किसी व्यवहार के माध्यम से अपना घर तथा संस्कृति को खोखला करती जा रही है। यदि ऐसी ही परिस्थिती रही, तो वर्ष १९९० में काश्मिर में जो स्थिती हुई, उसकी पुनरावृत्ति होगी !

अतः धर्माचरण करने की नितांत आवश्यकता है !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News