Menu Close

छत्रपति शिवाजी महाराज जैसा आचरण करने से ही हमारे लिए श्री गणेशजी की कृपा प्राप्त करना संभव है – श्री. सुनील कदम

माघी गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में बॅड बॉइज ग्रुप की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति का सहभाग

भिवंडी : हमें गणेशपूजन एवं गणेशोत्सव का शास्त्र ज्ञात नहीं है; क्योंकि हमें धर्मशिक्षा ही नहीं दी जाती ! हम छत्रपति शिवाजी महाराज का आदर्श तो रखते हैं; परंतु उनकेद्वारा किए गए धर्माचरण को ध्यान में नहीं लेते। मां जिजाऊ ने उनको बचपन से ही धर्म के संस्कार दिए और उनसे धर्माचरण भी करवा लिया। महाराजजी ने भी भवानीदेवी की उपासना कर उसकी कृपा प्राप्त की। इस इतिहास को हमें ध्यान में लेना चाहिए।

छत्रपति शिवाजी महाराज जैसा आचरण करने से ही हमें वास्तविक रूप से विघ्नहर्ता श्री गणेश की कृपा प्राप्त करना संभव है !

हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सुनील कदम ने ऐसा मार्गदर्शन किया। वे, सरवली, ठाकुरपाडा में माघी गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में बॅड बॉइज ग्रुप की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस समय २०० से भी अधिक धर्माभिमानी उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *