Menu Close

जलगांव – भुसावल में ‘राष्ट्रीय हिन्दु आंदोलन’

आंदोलन में सम्मिलित धर्माभिमानी

जलगांव – भुसावल : ‘मलकापुर दंगों में निरपराध हिन्दुओं पर अपराध प्रविष्ट कर कारागृह में बंदी बनानेवाले पुलिस प्रशासन, हिन्दु बंधुओं को मुक्त करें’, ‘एनसीईआरटी के पाठ्यपुस्तक में से आक्रमकों का अनुचित अभ्यासक्रम निरस्त करें’ तथा ‘१४ फरवरी को ‘व्हॅलेंटाईन डे’ की अपेक्षा ‘मातृ-पितृ दिन’ मनाएं’ इन मांगों को लेकर जलगांव -भुसावल में ‘राष्ट्रीय हिन्दु आंदोलन’ का आयोजन किया गया।

उस समय शिवसेना के श्री. उमाकांत शर्मा, शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. रितेश जैन, बजरंग दल के श्री. सुमित झांबरे, छावा क्रांतिवीर के श्री. अक्षय पाटिल, युवा सेना के श्री. गोलु कापड तथा हिन्दु जनजागृति समिति के कार्यकर्ता, साथ ही अन्य धर्माभिमानी उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News