Menu Close

मलयालम फिल्म ‘सेक्सी दुर्गा’ को लेकर भड़के हिंदू संगठन, निर्देशक के विरुध्द एफआईआर दर्ज

भोपाल : हाल ही में रिलीज़ हुई मलयालम फिल्म ‘सेक्सी दुर्गा’ नाम को लेकर हिन्दू संगठन नाराज है। दुर्गा के पहले उपयोग किया गया सेक्सी शब्द का लोगों ने कड़ा विरोध जताया है। इसके विरोध में भोपाल में मंगलवार को कुछ संगठन के लोग निर्देशक के विरुध्द एफआईआर दर्ज कराएंगे।

वहीं फिल्म को लेकर अनुराग कश्यप द्वारा किये गए ट्वीट ने इस फिल्म को लेकर एक अलग ही विवाद खड़ा कर दिया था। इस ट्वीट में अनुराग कश्यप ने लिखा था ‘मैं टाइमलाइन पर लोगों के चेहरा देखने के लिए मरा जा रहा हूं । जब वो वास्तव में ‘सेक्सी दुर्गा’ फिल्म देखेंगे और उन्हें उसके बारे महसूस होगा।’

यह ट्वीट अनुराग कश्यप के फॉलोवर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और यूजर्स ने उनके इस ट्वीट का जमकर विरोध भी किया। यह विरोध भी कोई छोटा नहीं था बल्कि लोगों ने अनुराग को हिंदू विरोधी बताकर गालियां भी दी। इसके बाद फिल्म की सफलता की जानकारी भी अनुराग कश्यप ने ही ट्वीट कर लोगों तक पहुंचाई।

नाम को लेकर मध्यप्रदेश के लोग भड़के

इस फिल्म के शीर्षक को लेकर भोपाल में भी कड़ा विरोध जारी है। फिल्म के शीर्षक में दुर्गा शब्द के पहले सेक्सी शब्द का प्रयोग करना भावनाओं को आहत करता है। इस फिल्म का विरोध करते हुए भोपाल का हिंदू स्वाभिमान संघ मंगलवार शाम को चार बजे एमपी नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचेंगे।

इस फिल्म को निर्देशक सनल कुमार शशिधरन द्वारा निर्देशित की गई है।

स्त्रोत : पत्रिका

Related News