हिन्दू जनजागृति समिति की वाराणसी के जिलाधिकारी की ओर मांग
ऐसी मांग हर वर्ष क्यों करनी पडती है ? सरकार स्वयं ये अपप्रकार प्रतिबंधित क्यों, नहीं करती ?
वाराणसी : १४ फरवरी को ‘व्हॅलेंटाईन डे’ है। इस अवसर पर घटनेवाले अपप्रकार प्रतिबंधित करें, ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति ने वाराणसी के जिलाधिकारी की ओर एक ज्ञापनद्वारा की। समिति की ओर से ६ फरवरी को जिलाधिकारी श्री. धीरेंद्र कुमार, मंडल आयुक्त श्री. ओम प्रकाश चौबे तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री. नितीन तिवारी को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए। उस पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन श्री. नितीन तिवारीद्वारा प्राप्त हुआ है।
उस समय वाराणसी के बार असोसिएशन के अधिवक्ता श्री. अरुणकुमार मौर्य, अधिवक्ता श्री. मनीष राय, अधिवक्ता श्री. संजिवन यादव, अधिवक्ता श्री. स्वतंत्र सिंह, अधिवक्ता श्री. त्रिभुवन प्रजापति, अधिवक्ता श्री. विनोद पाण्डेय, अधिवक्ता श्रीमती जयश्री बरनवाल, अधिवक्ता श्रीमती हेमलता साथ ही धर्माभिमानी श्री.पवन कुमार, श्री. रमेंद्र पटेल, श्री. मनोज रावल तथा हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती प्राची जुवेकर, श्री. राजन केसरी, श्री. निलय पाठक आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
क्षणिका : विषय के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के पश्चात दो महिला अधिवक्ता इस अभियान में सम्मिलित हुई। साथ ही उन्होंने ‘राष्ट्र एवं धर्म’ के संदर्भ में अन्य अभियान में भी सम्मिलित होने की सिद्धता दर्शाई !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात