Menu Close

‘व्हॅलेंटाईन डे’ की अपेक्षा पाठशाला तथा महाविद्यालयों में ‘मातृ-पितृ’ दिन मनाएं ! – हिन्दुत्वनिष्ठों की प्रभारी तहसीलदार की ओर ज्ञापनद्वारा मांग

पिछले कुछ वर्षों से १४ फरवरी यह दिन ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के रूप में मनाने की पाश्चात्त्यों की कुप्रथा भारत में भी मनाई जाती है। पाश्चात्त्योंद्वारा व्यावसायिक लाभ प्राप्त करने हेतु ‘प्रेम’ के नाम से मनाए जानेवाले इस विकृत संकल्पना के कारण युवापिढी भोगवाद तथा अनैतिकता की खाई में डुबती जा रही है। ‘व्हॅलेंटाईन डे’ की पार्श्वभूमि पर ‘प्रेम’ का बीभत्स प्रस्तुतीकरण करने के नाम से एकतरफा प्रेम से लडकियों के साथ अश्लील व्यवहार तथा हिंसक कृत्य हर वर्ष हो रहे हैं। इन दिनों में घटनेवाले अपप्रकारों को प्रतिबंधित करने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से प्रबोधन किया जा रहा है। पुलिस तथा प्रशासन को भी ज्ञापन प्रस्तुत किए जा रहे हैं, प्रस्तुत कर रहें हैं इसी का वृत्तांत . . .

निपाणी (जिला बेलगांव)

‘व्हॅलेंटाईन डे’ की अपेक्षा पाठशाला तथा महाविद्यालयों में ‘मातृ-पितृ’ दिन मनाएं ! – हिन्दुत्वनिष्ठों की प्रभारी तहसीलदार की ओर ज्ञापनद्वारा मांग

(बीच में) प्रभारी तहसिलदार श्री. पी.एन. साठी को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ

समिति की ओर से प्रभारी तहसीलदार श्री. पी.एन. साठी को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। उस ज्ञापनद्वारा यह मांग की गई कि, ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के नाम पर घटनेवाले अपप्रकार प्रतिबंधित कर १४ फरवरी यह दिन पाठशाला तथा महाविद्यालयों में ‘मातृ-पितृ’ दिन मनाने के लिए प्रोत्साहित करें !’ उस समय रणरागिणी शाखा की महिला कार्यकर्ता, समिति के कार्यकर्ता, साथ ही हिन्दुत्वनिष्ठ सर्वश्री सुनील कोपार्डे, विजय वरूटे, सुधीर प्रताप, अमित खोत, विनय हेगडे, संदीप नलवडे, सागर काकडे आदि उपस्थित थे।

ठाणे

समिति की ओर से घोडबंदर रोड के ‘ज्ञानगंगा बी.एड. महाविद्यालय’ में प्राचार्या श्रीमती अंजना रावत तथा ‘मृच्छला अभियांत्रिकी महाविद्यालय’ के प्राचार्य श्री. आर. बावस्कर को ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के विरोध में समिति के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन प्रस्तुत किया।

बीड

ज्ञापन प्रस्तुत करने के पश्चात जिला पुलिस अधीक्षकद्वारा प्राप्त हुआ सक्रिय प्रतिसाद

जिला पुलिस अधीक्षक श्री. गणेश गावडे को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ

यहां ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी की ओर से उपजिलाधिकारी श्री. राजेंद्र वाघ ने, तो जिला पुलिस अधीक्षक श्री. गणेश गावडे ने ज्ञापन का स्वीकार किया। पुलिस अधीक्षक ने ज्ञापन का स्वीकार करने के पश्चात वॉकीटॉकी पर संपर्क कर पेट्रोलिंग करनेवाली पुलिस को पाठशाला, महाविद्यालयों के आसपास के रिक्त स्थानों पर ध्यान रखने के लिए सूचित किया। उस समय राष्ट्रवादी कांग्रेस विद्यार्थी जिलाध्यक्ष श्री. महेश धांडे, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष श्री. चंद्रकांत जोशी, जिला उपाध्यक्ष श्री. गजानन जोशी, जैन संघटन के श्री. मनोज छाजेड, हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता तथा सनातन के साधक उपस्थित थे।

पुणे में अपप्रकार प्रतिबंधित करने हेतु पुलिस को ज्ञापन

समिति के नेतृत्व में यहां पुलिस को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। ज्ञापन में यह मांग की गई कि, ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के निमित्त घटनेवाले अपप्रकार प्रतिबंधित करने हेतु पुलिस का विशेष पथक नियुक्त करें, महाविद्यालय परिसर में पुलिस प्रबंध बढाए, साथ ही गति से वाहन चलानेवाले वाहकों पर कार्रवाई करें !’

सनसिटी पुलिस थाने के थाने अंमलदार श्री. शिवाजी पवार, साथ ही सिंहगड मार्ग ग्रामीण पुलिस थाने के थाने अंमलदार श्री. मेदनकर साथ ही सर्वश्री गिरे, रामदास बाबर को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। उस समय शिवसमर्थ कोकण ट्रस्ट के सर्वश्री दीपक जंगम, अपूर्व दातार, गणेश लिंगाडे, गणेश पवार, हिन्दू जनजागृति समिति के कृष्णाजी पाटिल उपस्थित थे।

सांगली

तासगांव तथा ईश्वरपुर में पुलिस को ज्ञापन प्रस्तुत

ज्ञापनद्वारा यह मांग की गई कि, ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के दिन अकारण गति से वाहन चलानेवाले वाहकों पर कार्रवाई करें, महाविद्यालय परिसर में पुलिस प्रबंध का आयोजन करें, साथ ही अन्य उपाययोजना पुलिस प्रशासन करें !’

ईश्वरपुर के पुलिस उपनिरीक्षक श्री. विजय जगदाळे ने बताया कि, ‘आप का यह अभियान अच्छा है। हम आप को सहकार्य करेंगे तथा अनुचित प्रकारों पर कार्रवाई भी करेंगे !’ उस समय श्रीशिवप्रतिष्ठान के श्री. गजानन पाटिल, हिन्दू धर्माभिमानी श्री. अशोक पाटिल, सनातन संस्था के साधक तथा समिति के श्री. संतोष कुंभार उपस्थित थे।

तासगांव में पुलिस निरीक्षक श्री. मिलिंद पाटिल को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। उस समय धर्माभिमानी श्री. सोवनी तथा श्री. पोळ उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News