Menu Close

वैलेंटाइन डे को अनुचित प्रकारों पर प्रतिबंध लगाने हेतू विशेष पुलीस पथक नियुक्त करने की उज्जैन प्रशासन से मांग !

हिन्दू जनजागृति समिति का संस्कृतिरक्षा अभियान !

उज्जैन : १४ फरवरी को वैलेंटाईन डे के रूप में मनाने की पश्‍चिमी कुप्रथा भारत में चल रही है । वैलेंटाईन डे की पृष्ठभूमि पर एकतर्फा प्रेम के कारण लडकियों से छेडछाड तथा हिंसक कृत्यों की अनेक घटनाएं प्रतिवर्ष घटती हैं । इन अनुचित प्रकारों पर प्रतिबंध लगाने हेतु विशेष पथक नियुक्त करें, पाठशाला-महाविद्यालयों के परिसर में गश्त बढाकर छेडछाड करनेवाले युवकों को बंदी बनाएं । अत्यंत गति से तथा मद्यपान कर वाहन चलानेवालों पर कार्यवाही करें इत्यादि मांगे हिन्दू जनजागृति समिति ने एक ज्ञापनद्वारा प्रशासन से की है । इस विषय में समितिने एसडीएम क्षितीज शर्मा तथा पुलीस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सोपा । इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के मध्यप्रदेश समन्वयक श्री. योगेश व्हनमारे, श्री. हेमंत जुवेकर, श्री. आनंद जाखोटिया तथा श्री. दिवाकर कुलकर्णी उपस्थित थे ।

इस ज्ञापन में लिखा है की, पश्‍चिमी लोगों द्वारा व्यावसायिक लाभ हेतु प्रेम के नाम पर रचाई इस कुप्रथा के कारण युवापीढी भोगवाद की आेर खींची जा रही है । इसलिए हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा महाविद्यालयों में जाकर जागृति अभियान चलाया जा रहा है । इस दिन होनेवाली पार्टियों में मद्यपान, धूम्रपान तथा नशीले पदार्थों का सेवन इत्यादि अनुचित प्रकारों में बडी मात्रा में वृद्धि हुई है । इतना ही नहीं, इस दिन गर्भनिरोधक संसाधनों के विक्रय में बडे प्रमाण में वृद्धि अनैतिक संबंधों में वृद्धि दर्शाती है । संक्षेप में वैलेंटाईन डे के कारण विद्यालय-महाविद्यालय के परिसर में कानून व्यवस्था एवं शैक्षणिक वातावरण बिगाडनेवाली स्वैराचारी तथा भोगवादी वृत्ति प्रतिदिन बढती जा रही है । इसे रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति प्रयासरत है ।

उज्जैन के महविद्यालयों में भी अभियान !

लोकमान्य तिलक शिक्षण सेवा समितिके मुख्याधिकारी श्री. गिरीश भालेरावजी को ज्ञापन देते हुए श्री. आनंद जाखोटिया, श्री. योगेश व्हनमारे एवं श्री. अक्षय पांचाल

इस विषय में समितिने उज्जैन के महाविद्यालयों में भी संपर्क अभियान चलाया । यहां के लोकमान्य तिलक शिक्षण सेवा समितिके मुख्याधिकारी श्री. गिरीश भालेराव तथा फ्युचर व्हिजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनीष झाला इनकी समिति के शिष्टमंडलने भेट ली । वैलेंटाइन जैसी कुप्रथा को रोककर भारतीय संस्कृति का महत्त्व युवाआेंतक पहुचाने हेतु महाविद्यालय के स्तर पर प्रयास करने की मांग एक ज्ञापनद्वारा इस समय की गयी । इस संपर्क अभियान को महाविद्यालय की और से भी सकारात्मक प्रतिसाद मिला । इन महाविद्यालयों में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से भारतीय संस्कृतिका महत्त्व बतानेवाले व्याख्यान का आयोजन भी किया है ।

फ्युचर व्हिजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनीष झाला जी को ज्ञापन देते हुए श्री. योगेश व्हनमारे, श्री. आनंद जाखोटिया एवं श्री. अक्षय पांचाल

Related News