Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति के महिला कार्यकर्ताओं द्वारा ‘वैलेंटाइन डे’ के विरोध में प्रबोधन पत्रक वितरण

नर्इ देहली – युवा पीढ़ी को विदेशी संस्कृति द्वारा किए जा रहे रहे अतिक्रमण को रोकना और युवाओं को जागरूक करने हेतु १३ फरवरी २०१७ को फरीदाबाद सेक्टर १६-ए स्थित जवाहर लाल नेहरु महाविद्यालय और सरकारी महिला महाविद्यालय के सामने हिन्दू जनजागृति समिति की महिला कार्यकर्ताआें द्वारा वैलेंटाइन डे के विरोध में प्रबोधन व पत्रक वितरण का उपक्रम किया गया। उपक्रम को युवा विद्यार्थियों और अध्यापकों का समर्थन मिला और उन्होंने इस उपक्रम की सराहना की ।

अनेक विद्यार्थी हिन्दू जनजागृति समिति के संकेतस्थल की जानकारी ले रहे थे । एक विद्यार्थी ने तुरंत सेवा कार्य में सम्मिलित होने की इच्छा व्यक्त की । इस उपक्रम में सनातन प्रभात पत्रिका के वाचकों श्रीमती उषा प्रभाकर श्रीमती सीमा गर्ग और के अतिरिक्त हिन्दू जनजागृति की कुमारी अनिता राणा , श्रीमती सरोज गुप्ता और श्रीमती संदीप कौर मुंजाल ने सहभाग लिया ।

Related News