जलगांव : दिनांक ८ फरवरी २०१७ को महाराणा प्रताप का स्मृतिदिवस तिथि के अनुसार मनाया गया ।
मातृभूमि की रक्षा के लिए उन्होंने आजन्म लडाई की। उनके त्याग से वे आज तक अमर रहें हैं। महाराणा के चरित्र से प्रेरणा लेकर हमे भी कृति करनी चाहिए। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के श्री. महेंद्रसिंह राजपूत ने ऐसा प्रतिपादित किया। वे, यहां तिथि के अनुसार क्रांतिसूर्य महाराणा प्रताप का स्मृतिदिवस मनाया गया, उस अवसर पर संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा को पुष्पहार समर्पित कर तथा मान्यवरों के शुभहाथों पूजन कर महाराणा की स्मृतियों को ताजा किया गया। इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. प्रशांत जुवेकर ने ‘वीरपुरुषों का स्मरण कर हिन्दुओं का एक बलशाली संघटन करने का आवाहन किया।
इस स्मृतिदिवस पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, जय भवानी ग्रुप, स्वराज्य निर्माण सेना, हिन्दू जनजागृति समिति, सनातन संस्था आदि संघटनों के साथ अनेक हिन्दुत्वनिष्ठ भी सम्मिलित हुए थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात