Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति का, ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के नामपर होनेवाली अनिष्ट घटनाओं को रोकने हेतु अभियान

‘व्हॅलेंटाईन डे’ पर होनेवाली अनिष्ट घटनाओं को रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा पुत्तुरू (कर्नाटक) में ज्ञापन प्रस्तुति

बाईं ओर से ज्ञापन स्वीकारती हुई तहसिलदार श्रीमती गार्गी जैन, हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती वंदना, श्री. चंद्रशेखर, श्री. कृष्णकुमार शर्मा, श्री. केशव गौडा, श्री. लोकेश एवं श्री. प्रशांत

पुत्तुरू (कर्नाटक) : ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के नामपर होनेवाले अनिष्ट आचरण को रोका जाए। हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पुत्तुरू (कर्नाटक) की तहसिलदार श्रीमती गार्गी जैन को इस संदर्भ में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

आधुनिकता के प्रभाव से उत्पन्न सामाजिक समस्याओं को रोकने हेतु ‘मातृ-पितृ पूजन’ दिवस जैसे कार्यक्रमों का यदि आयोजन किया गया, तो उससे माता-पिता की ओर प्रेम से तथा सम्मान के साथ देखने की ओर झुकाव बढता है, इतना ही नहीं, अपितु इइ प्रकार से ‘मातृ-पितृ पूजन’ दिवस का आयोजन करने हतेु शासन के नियमों के अनुसार प्रोत्साहन दिया जाना आवश्यक बन गया है।

इस संदर्भ में सामाजिक दृष्टिकोण से युवा पीढी में जागृति उत्पन्न करने के उद्देश्य से यह ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस समय तहसिलदारद्वारा इस संदर्भ में उचित कार्रवाई करने का आश्‍वासन दिया गया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात


‘व्हॅलेंटाईन डे’ के विरोध में जलगांव के हिन्दू धर्माभिमानियोंद्वारा धडक प्रबोधन !

‘व्हॅलेंटाईन डे’ के नामपर होनेवाली अनिष्ट घटनाओं को रोकें – धर्माभिमानियोंद्वारा धडक प्रबोधन का आयोजन

महाविद्यालयों से उत्स्फूर्त प्रतिसाद तो, शिक्षणाधिकारी ने परिपत्रक भी निकाला !

जलगांव : यहां के मुलजी जेठा, नूतन मराठा, बबन बाहेती, महिलाओं का नंदिनीबाई बेंडाळे एवं एस.एन.डी.टी., रायसोनी महाविद्यालय, आइ.एम.आर.देवकर, तथा बांभोरी के अभियांत्रिकी आदि महाविद्यालयों के साथ उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ में ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के विरोध में विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से धडक प्रबोधन अभियान चलाया गया !

इस अवसर पर उपरोक्त महाविद्यालयों में प्राचार्यों को ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के नाम पर होनेवाले अनाचार रोकने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किये गए।

महाविद्यालय में इसके लिए परिपत्रक निकाला गया तथा भारतीय संस्कृति के अनुसार इस दिन ‘मातृ-पितृ दिवस’ मना कर संस्कृति की रक्षा करने का आवाहन किया गया।

उसी प्रकार; छात्रों में, ‘युवा पीढी का राष्ट्रांतर एवं धर्मपरिवर्तन करनेवाला यह दिवस’ न मनाने के संदर्भ में प्रबोधनात्मक हस्तपत्रक वितरित किए गए। उच्च माध्यमिक शिक्षणाधिकारी ने जलगांव, धुलिया एवं नंदुरबार जिलों में शासन की ओर से इस विषय में एक परिपत्रक निकाले जाने की जानकारी दी।

इस अवसर पर जय भवानी ग्रुप के श्री. येसाजी चौहान, सर्वश्री राहुल तळेले, मयुर भदाणे, आशिष गांगवे, योगेश ठाकुर, हर्षल, अधिवक्ता प्रितम पाटिल, यश किंगरानी, कु. रागेश्री देशपांडे तथा श्री. श्रेयस पिसोळकर के साथ अन्य धर्माभिमानी उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात


हिन्दू जनजागृति समिति का, ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के नामपर होनेवाली अनिष्ट घटनाओं को रोकें – अभियान

‘व्हॅलेंटाईन डे’ के नाम पर एकतरफा प्रेम में युवतियों के साथ किए जानेवाले अश्लील व्यवहार के संदर्भ में गत कुछ वर्षों से अधिक मात्रा में वृद्धि हुई है। प्रसारमाध्यमों पर, सामाजिक जालस्थलों पर, साथ ही चित्रपटों तथा दूरचित्रप्रणालों पर प्रसारित की जानेवाली मालिकाओं में भी इस दिन को अनावश्यक महत्त्व दिया जाता है; इसलिए उसके परिणाम कुमार अवस्था के छात्रों पर हो रहे हैं। परिणामस्वरूप अपरिपक्व आयु में ही बच्चों में लैंगिक भावना जागृत होने लगी है !

हिन्दू जनजागृति समिति के ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के नामपर होनेवाली अनिष्ट घटनाओं को रोकें, इस अभियान के अंतर्गत महाराष्ट्र में अनेक जगहों पर ज्ञापन प्रस्तुत किए गए; प्रस्तुत कर रहें हैं, इसी का वृत्तांत . . .

पुणे

१. यहां के सिंहगढ क्षेत्र में स्थित पी. जोग. विद्यालय, छत्रपति कनिष्ठ महाविद्यालय, प्राचार्य डॉ. सुधाकरराव जाधववर शैक्षणिक संकुल, जे. एस. पी. एम. कॉलेज ऑफ इंजिनियरिग, शैक्षणिक संकुल (नर्‍हे), जयवंत शिक्षण प्रसारक मंडल, अभिनव महाविद्यालय, सिंहगढ कॉलेज ऑफ आर्ट्स अ‍ॅन्ड कॉमर्स ऐसे विविध महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं शैक्षणिक संस्थाओं के संचालकों से भेंट कर उन्हें ज्ञापन प्रस्तुत किए गए। इस समय शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. बापू सावळे एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

२. कोथरूड के एस.एन.डी.टी. महाविद्यालय, सिद्धिविनायक महाविद्यालय एवं कमिन्स महाविद्यालय में प्राचार्य से भेंट कर ज्ञापन प्रस्तुत किए गए।

३. अभिनव फार्मसी महाविद्यालय में समिति की ओर से ‘व्हॅलेंटाईन डे’ को होनेवाले अनाचार रोकने हेतु मार्गदर्शन किया गया।

पिंपरी-चिंचवड एवं परिसर

१. यहां के सांगवी पुलिस थाने में अनाचार रोकने हेतु ज्ञापनप्रस्तुत किया गया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. चाणखेडे ने उपक्रम अच्छा है कह करं आश्वासन दिया कि, ‘यदि कोई अनाचार की घटना हुई, तो वे कार्रवाई की जाएगी !’ इस अवसर पर शिववंदना ग्रुप के श्री. उमेश पवार, श्री. पराग ढोरे एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

२. भोसरी पुलिस थाने में भी ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर हिन्दुत्वनिष्ठ सर्वश्री रूपेश कामठे, गणेश लाळे, धनंजय कचरे एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

३. दापोडी के स्वामी विवेकानंद कनिष्ठ महाविद्यालय में ५ वर्गों में २५० से अधिक छात्रों के आगे यह विषय प्रस्तुत किया गया।

४. औंध के नृसिंह कनिष्ठ महाविद्यालय एवं पिंपरी के एस.एन.बी.पी. विधि महाविद्यालय में प्राचार्य से भेंट कर ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

५. सांगवी के नरसिंह कनिष्ठ महाविद्यालय, बा.रा. घोलप उच्च महाविद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय एवं लिटल फ्लॉवर कनिष्ठ महाविद्यालय में ज्ञापन प्रस्तुत किए गए।

भोर

१. यहां के राजा रघुनाथ महाविद्यालय एवं शिवाजी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य से मिल कर ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

२. भोर पुलिस थाने के पुलिस हवलदार श्री. सचिन कदम को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर योग वेदांत सेवा समिति के श्री. अशोक बारीक, धर्मप्रेमी सर्वश्री तेजस मोरे, मनोज नाझीरकर, युवराज मगर, सतीश उगले एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शिरवळ

शिरवळ पुलिस थाने में पुलिस अधीक्षक श्री. सुनील पवार एवं निर्भया पथक की सहाय्यक पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्मिता पाटिल को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, ‘आप अच्छा कार्य कर रहें हो, इसलिए हमारा सदैव समर्थन रहेगा !’ हम स्वयं महाविद्यालयों का भ्रमण कर इस पर ध्यान देते हैं। इसीलिए हमने समिति भी स्थापित की है। इस दिन अनाचार करनेवालों पर हम कार्रवाई करते हैं। इस अवसर पर धर्माभिमानी सर्वश्री सूरज राऊत, विशाल राऊत, अक्षय चौगुले एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यवतमाल में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन

जिला पुलिस अधीक्षक श्री. राज कुमार, शहर पुलिस थाने के थानेदार श्री. एल. न. पंत एवं पुलिस थाने के थानेदार श्री. डी.एन. ढोले इन्हें ज्ञापन प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर श्रीराम जन्मोत्सव समिति के श्री. मनोज औदार्य, हिन्दूराज मंडल के सर्वश्री मुकेश सिंह राणा, प्रजोत चौकडे, ऋषिकेश टाके तथा योग वेदांत सेवा समिति के श्री. राजारामजी उपस्थित थे।

वैशिष्ट्यपूर्ण

१. अभिनव फार्मसी महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती देशपांडे को आयुर्वेद संदर्भ के ग्रंथ दिखाने पर उन्होंने वे क्रय करने की सिद्धता दर्शाई !

२. भोर पुलिस थाने में ज्ञापन प्रस्तुत करते समय दैनिक सनातन प्रभात के एक पाठक अपने २ मित्रों के साथ उपस्थित थे !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News