Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से फरिदाबाद में ‘व्हॅलेंटाईन डे’ न मनाने के संदर्भ में छात्रों का प्रबोधन !

हिन्दू जनजागृति समिति का, ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के नामपर होनेवाली अनिष्ट घटनाओं को रोकें – अभियान

फरिदाबाद : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के विरोध में यहां के सेक्टर १६ के अग्रसेन चौकपर हालही में उद्बोधन अभियान चलाया गया। इस समय समिति के कार्यकर्ताओं ने हाथों में उद्बोधनात्मक फलक पकडे थे। इस अभियान में समिति के श्री. सुरेश मुंजालसहित अनेक धर्माभिमानी हिन्दू सम्मिलित हुए थे।

आर.वी.एम. विद्यालय में व्याख्यान का आयोजन

छात्रों का प्रबोधन करते हुए समिति के श्री. देवेंद्रजी

‘व्हॅलेंटाईन डे’ न मनाने के संदर्भ में समिति के कार्यकर्ता श्री. देवेंद्रजी ने खेडी कला के आर.वी.एम. विद्यालय के छात्रों का उद्बोधन किया। १५० छात्र एवं १२ अध्यापकों ने इसका लाभ उठाया। साथ ही १४ फरवरी को ‘मातृ-पितृ दिवस’ मनाने के संदर्भ में विद्यालय व्यवस्थापन को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

लक्ष्मीनगर मेट्रो स्थानक के पास भी उद्बोधनात्मक पत्रिकाओं का वितरण

‘व्हॅलेंटाईन डे’ के नामपर होनेवाली अनिष्ट घटनाओं के संदर्भ में जनजागृति करने हेतु, साथ ही इस ‘डे’ के स्थानपर ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस’ मनाने के संदर्भ में लक्ष्मीनगर मेट्रो स्थानक के पास उद्बोधनात्मक पत्रिकाओं का वितरण किया गया।

इस समय लक्ष्मीनगर क्षेत्र बजरंग दल अध्यक्ष श्री. दीपक सिंह, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. संतोष गुप्ता, श्रीमती राजरानी माहुर, श्रीमती तारा यादव, साथ ही बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News