Menu Close

मुंबई : विरार में धर्माभिमानी हिन्दुओंद्वारा विद्यालय-महाविद्यालयों में ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के विरोध में ज्ञापन प्रस्तुत

विरार : ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के नाम पर एकतरफा प्रेम में युवतियों के साथ किए जानेवाले अश्लील व्यवहार किये जाने की घटनाओं में गत कुछ वर्षों से अधिक मात्रा में वृद्धि हुई है। प्रसारमाध्यमों में, सामाजिक जालस्थलों पर, साथ ही चित्रपटों तथा दूरचित्रप्रणालों पर प्रसारित की जानेवाली फिल्मों एवं मालिकाओं में भी इस दिन को अनावश्यक महत्त्व दिया जाता है; इसलिए उसके अनिष्ट परिणाम कुमार अवस्था के छात्रों पर हो रहे हैं। परिणामस्वरूप अपरिपक्व आयु में ही बच्चों में लैंगिक भावना जागृत होने लगी है !

भारतीय संस्कृति पर आघात करनेवाले इस पाश्चात्त्य ‘डे’ संस्कृति के संदर्भ में छात्रों में जागृति करने हेतु विरार के धर्माभिमानी हिन्दु सर्वश्री शिवचरण यादव, राकेश कनोजीया, दशरथ वागरी, सन्नी राजपुत, अनिकेत चव्हाण, रोशन झा तथा आशिष चौधरी इन सभी ने संघटित होकर विद्द्यालयों-महाविद्यालयों को संपर्क करने का निर्णय लिया।

हिन्दु जनजागृति समितिद्वारा सिद्ध किए गए ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के संदर्भ में जागृति करनेवाला ज्ञापन उन्होंने नीचे उद्धृत किए गए विद्द्यालयों में तथा महाविद्यालयों में संपर्क कर विद्द्यालयों-महाविद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा प्राचार्यों को प्रस्तुत किए।

• उत्कर्ष विद्यालय, जिला परिषद पाठशाला, विरार पश्चिम, एम.जी.एम. हायस्कूल, विवा महाविद्यालय, नैशनल हायस्कूल, विद्यामंदिर पाठशाला, सेंट पीटर हायस्कूल, एन.जी.वी. हायस्कूल, मुलजी मेहेता इंटरनैशनल हायस्कूल, विद्याविहार हायस्कूल, आदर्श विद्यालय, द्यालय, शास्त्री विद्यालय, फादर एन्जल्स हायस्कूल इन विद्द्यालयों-महाविद्यालयों में यह ज्ञापन प्रस्तुत किया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News