‘व्हॅलेंटाईन डे’ के नाम पर एकतरफा प्रेम में युवतियों के साथ किए जानेवाले अश्लील व्यवहार के संदर्भ में गत कुछ वर्षों से अधिक मात्रा में वृद्धि हुई है। मिडिया पर, सामाजिक जालस्थलों पर, साथ ही चित्रपटों तथा दूरचित्रप्रणालों पर प्रसारित की जानेवाली मालिकाओं में भी इस दिन को अनावश्यक महत्त्व दिया जाता है; इसलिए उसके परिणाम युवा अवस्था के छात्रों पर हो रहे हैं। परिणामस्वरूप अपरिपक्व आयु में ही बच्चों में लैंगिक भावना जागृत होने लगी है !
हिन्दू जनजागृति समिति के ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के नामपर होनेवाली अनिष्ट घटनाओं को रोकें, इस अभियान के अंतर्गत महाराष्ट्र में अनेक जगहों पर ज्ञापन प्रस्तुत किए गए; प्रस्तुत कर रहें हैं, इसी का वृत्तांत . . .
ठाणे के महाविद्यालयों में ज्ञापन प्रस्तुती
ठाणे, घोडबंदर रोड के ज्ञानगंगा बी.एड. महाविद्यालय में प्राचार्या श्रीमती अंजना रावत तथा मृच्छला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में प्राचार्य श्री. आर. बावस्कर को ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के विरोध में समिति की ओर से ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
जलगांव के एक महाविद्यालय में ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के विरोध में प्रबोधन अभियान को सफलता प्राप्त हुई
जलगांव के एस.एन.डी.टी. महिला महाविद्यालय में समितिद्वारा किए गए प्रबोधन के कारण ‘व्हॅलेंटाईन डे’ नहीं मनाया गया। उस दिन सभी ओर शांतता का वातावरण था !
‘व्हॅलेंटाईन डे’ के अभियान में श्री योग वेदांत सेवा समिति भी सम्मिलित
‘व्हॅलेंटाईन डे’ पर घटनेवाले अपप्रकार प्रतिबंधित करने हेतु सनातन संस्था तथा हिन्दु जनजागृति समिति की ओर से शासन को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया था। उस समय श्री. मानव बुद्धदेव ने बताया कि, ‘सनातन तथा समिति के इस अभियान को श्री योग वेदांत सेवा समिति का केवल समर्थन ही नहीं, तो वह उसमें सम्मिलित भी है !’
नालासोपारा तथा कोपरखैरणे के विद्द्यालयों में प्रबोधन
नालासोपारा पश्चिम के सोपारा अंग्रेजी स्कूल तथा कोपरखैरणे की महापालिका विद्द्यालय में प्रबोधनपर व्याख्यान आयोजित किए गए थे। उस समय अनुक्रम से ४५० तथा १२५ छात्रों की उपस्थिति रही।
जोगेश्वरी में भी ‘विजय क्लासेस’ इस निजी ट्युशन क्लास के कक्षा १० वी के छात्रों को भी मार्गदर्शन किया गया। इस क्लास के २०० छात्रों ने इसका लाभ ऊठाया।
विदर्भ में भी स्थान-स्थान पर प्रबोधन
वर्धा, चंद्रपुर, गडचिरोली के ३६ विद्द्यालयों तथा महाविद्यालयों में भी संबंधितों को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए। १ सहस्त्र से भी अधिक छात्रों ने उसका लाभ ऊठाया। १४ फरवरी को वर्धा के न्यू आर्टस कॉलेज के प्रवेशद्वार के बाहर समिति की ओर से ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के विरोध में प्रबोधनात्मक कक्ष आयोजित किया गया, उसे उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ !
पुणे में उपजिलादंडाधिकारी तथा पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका आयुक्तों को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया
‘व्हॅलेंटाईन डे’ पर घटनेवाले अपप्रकार प्रतिबंधित करने हेतु आवश्यक उपाययोजना निकालनी चाहिए। उसके लिए पुणे उपजिलादंडाधिकारी श्री. राजेंद्र मुठे तथा पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका के आयुक्त श्री. दिनेश वाघमारे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
नंदुरबार में ‘राष्ट्रीय हिन्दु आंदोलन’
‘व्हॅलेंटाईन’ के पुतले को प्रतिकात्मक फांसी !
नंदुरबार : १३ फरवरी को यहां आयोजित किए गए ‘राष्ट्रीय हिन्दु आंदोलन’ को हिन्दु जनजागृति समिति के डॉ. नरेंद्र पाटील संबोधित कर रहे थे। उस समय उन्होंने ऐसा प्रतिपादित किया कि, ‘व्हॅलेंटाईन डे’ मनाने के कारण अनैतिकता में वृद्धि होती है, अतः ‘व्हॅलेंटाईन’ के प्रतिकात्मक पुतले को फांसी देकर हम जाहीर निषेध व्यक्त कर रहे हैं !’ प्रतिकात्मक पुतले को फांसी देकर हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने अपना निषेध व्यक्त किया।
उस अवसर पर समिति की श्रीमती भावना कदम तथा श्री. मयुर चौधरी ने भी अपना मनोगत व्यक्त किया।
इस समय महाराणा प्रताप युवा मंच, श्री शिवप्रतिष्ठान, श्रीराम ग्रुप, रोकडेश्वतर व्यायामशाळा, रणरागिणी शाखा इन संघटनों के कार्यकर्ता, साथ ही सर्वश्री जितेंद्र राजपुत, दीपक गवळी, गौरव चौधरी, दीपक शिंदे, मुकेश राजपुत आदि धर्माभिमानी एवं सुभाष चौक रिक्क्षा चालक संघटन तथा परिसर के धर्माभिमानी नागरिक भी अधिक संख्या में उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात