Menu Close

जलगांव : हज यात्रा का अनुदान निरस्त करने की मांग को लेकर हिन्दुत्वनिष्ठ संघटित हुए !

जलगांव में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’

आंदोलन में सम्मिलित हिन्दू धर्माभिमानी

जलगांव : मद्य-मांस का विक्रय करनेवाली दुकानों को देवी-देवता, संत एवं राष्ट्रपुरुषों के नाम देनेवाले लोगों पर अपराधिक परिवाद प्रविष्ट करने, हज यात्रा का अनुदान रद्द करने एवं केरल में धर्मांधोंद्वारा हिन्दू नेताओं की हुई हत्याओं की जांच केंद्रीय अन्वेषण यंत्रणाद्वारा करने इन मांगों को लेकर यहां महानगरपालिका के समीप ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ किया गया।

इस समय यहां टेबल पर एक हिन्दू नेता का प्रतिकात्मक पार्थिव रखा गया था। इसे देखने हेतु वहां बहुत लोग आये हुए थे। इस अवसर पर श्री जय भवानी ग्रुप के श्री. येसाजी चौहान, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. प्रशांत जुवेकर तथा श्री. आशिष गांगवे ने मांगों का विश्‍लेषण किया एवं सूत्रसंचालन कु. रागेश्री देशपांडे ने किया।

आंदोलन में जय भवानी ग्रुप, जय मातादी ग्रुप, बजरंग दल, शिवसेना तथा हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं के साथ ६० से भी अधिक धर्माभिमानी हिन्दू उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News