Menu Close

चेन्नई में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंद्वारा पनून कश्मीर के लिए आंदोलन

‘एक भारत अभियान . . . कश्मीर की ओर’

आंदोलन करते हुए धर्माभिमानी हिन्दू

चेन्नई : २७ फरवरी को यहां के विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से कश्मीर से विस्थापित हुए हिन्दुओं के लिए कश्मीर में ‘स्वतंत्र पनून कश्मीर’ प्रांत स्थापित करने की मांग को लेकर आंदोलन किया गया।

इस आंदोलन में शिवसेना, हिन्दू मक्कल कत्छी (हिन्दू जनता पक्ष), भारत हिन्दू मुन्नानी, अ.भा. हिन्दू महासभा, हिन्दू मक्कल मुन्नानी, हिन्दू सत्यसेना, अ.भा. हिन्दू सत्य सेवा, हिन्दू जनजागृति समिति आदि २० हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के १२० से भी अधिक धर्माभिमानी सम्मिलित हुए थे। इस अवसर पर तमिलनाडू के राज्यपाल को प्रधानमंत्री के नाम से ‘स्वतंत्र पनून कश्मीर’ की मांग का ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से इस आंदोलन में, श्री. विनायक शानभाग, श्री. जयकुमार, श्रीमती सुगंथी जयकुमार एवं श्रीमती उमा रविचंद्रन सम्मिलित हुए थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News