Menu Close

होली के समय होनेवाली अनिष्ट घटनाओं को रोकने हेतु पनवेल में पुलिस एवं प्रशासन को निवेदन

पनवेल – होली एवं रंगपंचमी के त्यौहारों के समय समाज में होनेवाली अनिष्ट घटनाआें को रोकने हेतु तथा समाज में निहित अपप्रवृत्ति नष्ट होकर त्यौहारों की पवित्रता बनी रहे; इस उद्देश से ७ मार्च को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पोलिस एवं तहसीलदार को निवेदन सौंपे गए । इस समय पनवेल की नायब तहसीलदार श्रीमती कल्याणी कदम, प्रांत कार्यालय के नायब तहसीलदार कोमल ठाकुर एवं पनवेल शहर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील बाजारे को निवेदन सौंपे गए ।

इस अवसर पर श्री. सुनील बाजारे ने समिति के पुणे में चलाए जानेवाले खडकवासला जलाशय रक्षा अभियान १०० प्रतिशत सफल होता है; इसके लिए समिति की प्रशंसा की और कहा कि, इस उपक्रम को महाराष्ट्र में सभी स्थानोंपर चलाया जाए । इस अवसर पर समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News